अगर आप हैं ‘कहानी’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों के फैन, तो तुरंत देख डालें ये थ्रिलर वेब सीरीज, घूम जाएगा दिमाग

'दृश्यम' और 'कहानी' ऐसी थ्रिलर और सस्पेंस भरी फिल्में थी जो लोगों को खूब पसंद आई थी. अगर आप भी कुछ बेहद शानदार सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्में और वेब सीरिज देखना चाहते हैं तो आपको हम बताते है. ये कहानियां ऐसी हैं जो आप के दिमाग को घुमा कर रख देगी.

By Divya Keshri | December 18, 2023 2:00 PM
an image

वेब सीरीज माइंड हंटर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें एक एफबीआई एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो क्रिमिनल्स के दिमाग में घुसकर उनकी अंदर की बातों को निकालने की कोशिश करता है. इस सीरिज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज बच्चों के एक ग्रुप पर आधारित है जो बड़ी मिस्ट्री सॉल्व करते हैं. ये सीरीज आप को बिल्कुल चौंका कर रख सकती है. इस सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सीरीज नार्कोज सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस सीरीज में कोलंबिया के ड्रग माफियाओं के बारे में दिखाया गया है. इस सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सीरीज ओजार्क एक आदमी के ऊपर आधारित है, जो एक ड्रग तस्करों के चंगुल में फस जाता है और अपनी फैमिली को बचाने के लिए हर तरह के समझौते करता है. इस सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द हंटिंग ऑफ हिल हाउस सीरीज एक मशहूर नोवेल से प्रेरित है. इस सीरीज में एक परिवार की कहानी को दिखाया गया है जो एक रहस्मयी घर में रहते हैं जिसके बाद उनकी जिंदगी नर्क सी बन जाती है. इस रहस्मयी सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मनी हाईस्टएक स्पेनिश सीरीज है जिसने दुनियाभर में धूम मचा दी थी. इस सीरीज में चार चोरों के एक ग्रुप को दिखाया गया है जो एक बैंक में डाका डालने जाते हैं. इस शांदार सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

डार्क सीरीज एक साइंस फिक्शन है जो लोगों के दिमाग को घुमाकर रख देती है. इस सीरीज में टाइम ट्रैवल, एक परिवार और एक छोटे से बच्चे की कहानी को दिखाया गया है. इस थ्रिलर सीरिज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (रिपोर्ट- पुष्पांजलि)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version