साल 2023 में करीना कपूर से लेकर इन सितारों ने OTT पर किया डेब्यू, चलाया जादू, देखें लिस्ट

साल 2023 बस खत्म होने वाला है और 2024 आने वाला है. 2023 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने ओटीटी पर डेब्यू किया. द नाइट मैनेजर में आदित्य रॉय कपूर से लेकर जाने जान में करीना कपूर खान तक ने ओटीटी पर कदम रखा. आपको बताते है किस-किस स्टार्स ने ओटीटी की दुनिया में एंट्री मारी.

By Divya Keshri | December 18, 2023 8:01 AM
an image

करीना कपूर ने मिस्ट्री थ्रिलर ‘जाने जान’ से ओटीटी पर डेब्यू किया. इसमें करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत थे. मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

आदित्य रॉय कपूर ने द नाइट मैनेजर से ओटीटी पर डेब्यू किया. आदित्य इसमें जबरदस्त अंदाज में दिखे, जिसके देखकर फैंस दीवाने हो गए थे.

दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आई थी. इस सीरीज में विजय वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई.

काजल ने भी द ट्रायल के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर लिया. सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित, ‘द गुड वाइफ’ ‘द गुड वाइफ’ का भारतीय रूपांतरण है. ‘द ट्रायल’ में जिशु सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत सहित अन्य कलाकार भी हैं.

तारा सुतारिया ने हाल ही में अपूर्वा में अपने अभिनय से दर्शकों की तारीफ बटोरी. एक्ट्रेस ने अपना ओटीटी डेब्यू किया और गंभीर कहानी में पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आईं.

वरुण धवन ने बवाल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर थी. फिल्म इसी साल अमेजान प्राइम पर रिलीज हुई थी.

अदिति राव हैदरी ने इस साल ताज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. इसमें वो अनारकली के रोल में नजर आई. उन्होंने इसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

सोनम कपूर ने ब्लाइंड से ओटीटी पर डेब्यू किया. सोनम लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है और अपने परिवार पर फोकस कर रही है.

फर्जी से शाहिद कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया. इसमें शाहिद के अलावा भुवन अरोड़ा, विजय सेतुपति, के के मेनन थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version