इस साल कोरोना संकट के कारण बहुत कुछ बदला. दुनिया ने कोरोना संकट में शायद पहली बार लॉकडाउन को देखा. कोरोना संक्रमण के बीच बहुत कुछ थम गया और जिंदगी घरों में सिमट गई. लॉकडाउन के अलावा कई देशों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी रोक दी गई. कोरोना संकट के बीच दुनिया ने किक्रेट को छोड़कर 10 बड़े खेल को मिस किया है. साल के सबसे बड़े आयोजन ओलंपिक को कोरोना संक्रमण के बीच टाल दिया गया. 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच टोक्यो ओलंपिक होना था. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने ओलंपिक को 2021 के लिए बढ़ा दिया है.
दुनियाभर के लोगों को सिंगापुर के मारिना बे सर्किट पर होने वाले एफ-1 ग्रैंड प्रिक्स का इंतजार रहता है. कोरोना के बढ़ते केस के बीच जून महीने में सिंगापुर जीपी ऑर्गेनाइजर्स ने आयोजन रद्द कर दिया.
फुटबाल के प्रतिष्ठित EURO 2020 को लेकर उत्साह देखा जाता है. इस साल कोविड-19 के कारण EURO 2020 का आयोजन टाल दिया गया. इसके साथ ही पुर्तगाल और मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कप बचाने के लिए 2021 का इंतजार करना होगा.
चार ग्रैंड स्लैम में शामिल विंबलडन भी कोरोना संकट की भेंट चढ़ गया. 1945 के दूसरे विश्वयुद्ध के बाद साल 2020 में पहली बार विंबलडन को कैंसिल किया गया है. साल 2021 में नोवाक जोकोविच (पुरुष) और सिमोना हालेन (महिला) खिताब बचाने उतरेंगे.
दुनिया के सबसे पुराने गोल्फ टूर्नामेंट में से एक ब्रिटिश ओपन 2020 भी टल गया. दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार ब्रिटिश ओपन के 149वें आयोजन को रद्द किया गया. माना जाता है कि अगले साल ब्रिटिश ओपन 2021 का आयोजन किया जा सकता है.
दुनिया में लोकप्रिय बैडमिंटन इवेंट थॉमस, उबर कप भी टाला गया है. डेनमार्क में पहली बार थॉमस, उबर कप होने वाला था. कोरोना के बढ़ते मामले के बीच इवेंट को रद्द कर दिया गया.
बुसान में होने वाले वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप पर फैंस की नजर रहती है. कोविड-19 के कारण चैंपियनशिप को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. 2021 में चैंपियनशिप का आयोजन होगा.
ABL (Asean Basketball League) में कई युवाओं को मौका मिलता है. कई नामी खिलाड़ी इससे जुड़े हैं. दुनियाभर में ABL काफी लोकप्रिय स्पोर्ट्स इवेंट है. इसे 2021 में आयोजित किया जाएगा.
सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम में तीन दिनों तक होने वाले HSBC सिंगापुर रग्बी सेवेन्स 2020 भी टल गया. कोरोना के बढ़ते केस के बीच इवेंट को अप्रैल से अक्टूबर के बाद 2021 के लिए टाल दिया गया.
सिंगापुर के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल चैंपियंस कप पर कोविड संकट का असर दिखा. टूर्नामेंट में मैनचेस्टर यूनाइटेड, टॉटेनहैम, जुवेनटस, इंटर मिलान जैसे नामी क्लब खेलने वाले थे. इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
Posted : Abhishek.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें