जम्मू कश्मीर: डोडा के घरों में पड़ीं दरारें, क्या देश में बन रहा एक और जोशीमठ

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कई घरों में दरारें आ गई हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं.

By Pritish Sahay | February 3, 2023 10:01 PM
an image

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कई घरों में दरारें आ गई हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी. जो अब बढ़कर 6 हो गई है. यानी 6 इमारतों में दरारें आ गई हैं.

जम्मू कश्मीर के डोडा में भूधंसाव की खबर के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. इलाके के 6 घरों में दरारें पड़ चुकी हैं.

डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं. यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है. सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है.

घटना को लेकर डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एक टीम गठित किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के भूवैज्ञानिक ने भी जायजा लेने के लिए बुलाया गया है.

जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में भूधंसान के कारण घरों में दरारें पड़ रही है. लेकिन यह भूधंसान क्यों हो रहा है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

प्रशासन स्थित पर नजर बनाए हुए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि स्थित को देखते हुए सरकार समाधान तलाशने में जुटी है.

इससे पहले उत्तराखंड के जोशीमठ में भी घरों और सड़कों में दरारें आने लगी थी. जिससे पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version