Fighter: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर की असफलता पर तोड़ी चुप्पी,कहा-फिल्म वॉर और पठान की सफलता को दोहरा…

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर को लेकर सोशल मीडिया पर जितना बज था, वैसा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं किया. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली रिलीज हुई फिल्में वॉर और पठान सुपरहिट रही थी. वहीं, फाइटर के हिस्से में ऐसा कुछ नहीं आया. इसपर सिद्धार्थ ने बात की.

By Divya Keshri | February 3, 2024 10:12 AM
an image

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली रिलीज हुई फिल्में वॉर और पठान सुपरहिट रही थी. वहीं, फाइटर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब नहीं हो पाया. इसपर सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया है.

बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के निराशाजनक प्रदर्शन के विभिन्न कारणों को लेकर सिद्धार्थ ने गैलाटा प्लस से बात की. उन्होंने कहा कि “हमें अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखना होगा और उन्हें उत्पाद के साथ संरेखित करना होगा. इसके अलावा यह 25 जनवरी को वॉर्किंग डे पर रिलीज हुई थी.”

सिद्धार्थ ने कहा, गुरुवार को सप्ताह के मध्य में माना जाता है. उदाहरण के लिए हमने गुरुवार को दोस्तों और परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की.

उन्होंने आगे कहा, जिसे भी मैसेज संदेश भेजा था और पूछा, उनमें से कम से कम 40% ने पूछा, ‘क्या शो शाम को है?’ तो उस समय यह हमें प्रभावित करता था कि लोग काम से बंक मारकर या स्कूल से बंक करके सुबह कैसे आएंगे.”

सिद्धार्थ ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि, फाइटर की अवधारणा भारत में दर्शकों के एक बड़े वर्ग के लिए अलग है. इसमें दर्शकों के लिए कोई संदर्भ बिंदु नहीं है. बता दें कि मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फाइटर के रिलीज के दूसरे दिन से इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. फाइटर ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि आठवें दिन मूवी ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई 146.25 करोड़ की हो गई है.

फाइटर के ओटीटी रिलीज के बारे में बात करें तो नेटफ्लिक्स ने फाइटर के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म होली त्योहार से ठीक पहले मार्च के आखिरी सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लेकिन आधिकारिकी घोषणा बाकी है.

वहीं, फाइटर ने दुनियाभर में अब तक इसने 69 करोड़ कमाए और 229.8 करोड़ जमा कर लिए हैं. 300 करोड़ के क्लब में पहुंचने के लिए इसे थोड़ा वक्त लगेगा.

वहीं, पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ की मूवी पठान ने ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत में 657.5 करोड़ का कलेक्शन था. फिलहाल फाइटर लक्ष्य से काफी दूर नजर आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version