ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली रिलीज हुई फिल्में वॉर और पठान सुपरहिट रही थी. वहीं, फाइटर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब नहीं हो पाया. इसपर सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया है.
बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के निराशाजनक प्रदर्शन के विभिन्न कारणों को लेकर सिद्धार्थ ने गैलाटा प्लस से बात की. उन्होंने कहा कि “हमें अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखना होगा और उन्हें उत्पाद के साथ संरेखित करना होगा. इसके अलावा यह 25 जनवरी को वॉर्किंग डे पर रिलीज हुई थी.”
सिद्धार्थ ने कहा, गुरुवार को सप्ताह के मध्य में माना जाता है. उदाहरण के लिए हमने गुरुवार को दोस्तों और परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की.
उन्होंने आगे कहा, जिसे भी मैसेज संदेश भेजा था और पूछा, उनमें से कम से कम 40% ने पूछा, ‘क्या शो शाम को है?’ तो उस समय यह हमें प्रभावित करता था कि लोग काम से बंक मारकर या स्कूल से बंक करके सुबह कैसे आएंगे.”
सिद्धार्थ ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि, फाइटर की अवधारणा भारत में दर्शकों के एक बड़े वर्ग के लिए अलग है. इसमें दर्शकों के लिए कोई संदर्भ बिंदु नहीं है. बता दें कि मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फाइटर के रिलीज के दूसरे दिन से इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. फाइटर ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि आठवें दिन मूवी ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई 146.25 करोड़ की हो गई है.
फाइटर के ओटीटी रिलीज के बारे में बात करें तो नेटफ्लिक्स ने फाइटर के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म होली त्योहार से ठीक पहले मार्च के आखिरी सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लेकिन आधिकारिकी घोषणा बाकी है.
वहीं, फाइटर ने दुनियाभर में अब तक इसने 69 करोड़ कमाए और 229.8 करोड़ जमा कर लिए हैं. 300 करोड़ के क्लब में पहुंचने के लिए इसे थोड़ा वक्त लगेगा.
वहीं, पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ की मूवी पठान ने ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 330 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत में 657.5 करोड़ का कलेक्शन था. फिलहाल फाइटर लक्ष्य से काफी दूर नजर आ रहा है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें