Akshay Kumar Birthday: रवीना टंडन और अक्षय कुमार की टूट गई थी सगाई, ये एक्ट्रेस आ गई थी बीच में

बॉलीलुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. क्या आप जानते है अक्षय और रवीना टंडन की सगाई टूट गई थी.

By Divya Keshri | September 9, 2023 2:13 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. अक्षय ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया गया है, लेकिन उनकी जोड़ी रवीना टंडन के साथ खूब जमी. 90 के दशक की हिट जोड़ी अक्षय और रवीना ने एक साथ बारूद, कीमत, दावा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं.

अक्षय और रवीना ने साल 1994 में मोहरा फिल्म में एक साथ अभिनय किया. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. 1995 में यह जोड़ी एक दूसरे के प्यार में थे.

अक्षय और रवीना की केमिस्ट्री ऑफस्क्रीन के साथ-साथ ऑनस्क्रीन खूब फैंस को पसंद आई. कपल जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन चीजों ने एक अलग मोड़ ले लिया जब रवीना और अक्षय ने घोषणा की कि वे अलग हो रहे हैं.

डेटिंग के अलावा अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई की भी अफवाहें थीं. हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया था. रवीना से अलग होने के बाद अक्षय ट्विंकल खन्ना के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी सगाई टूटने के बाद की स्थिति पर बात किया था. उन्होंने कहा था कि, वह दुख की स्थिति में थे और उन्हें नहीं पता कि आगे क्या करना है. वह अपना भविष्य ठीक से नहीं देख पा रही हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आ थी कि अक्षय और रवीना फिल्म वेलकम 3 के लिए दो दशक के अंतराल के बाद स्क्रीन पर फिर से एक साथ आने के लिए तैयार हैं. एक सूत्र ने खुलासा किया है, अक्षय और रवीना ने मोहरा जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इन दोनों को एक साथ लाने में 20 साल और वेलकम 3 जैसी कॉमिक फ़िल्म लगी.

अक्षय फिलहाल लखनऊ शहर में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. आमतौर पर वो अपना जन्मदिन परिवार वालों के साथ मनाते है, लेकिन इस बार वो क्रू मेंबर्स के साथ मनाएंगे.

पिछली बार अक्षय कुमार ओएमजी 2 में नजर आए थे. इसके अलावा वो सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी जैसे वेलकम 3, हेरा फेरी 3 के सीक्वल में भी काम करेंगे. अभिनेता फ़िरोज नाडियाडवाला समर्थित सीक्वल आवारा पागल दीवाना का भी हिस्सा होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version