The Archies: अमिताभ बच्चन ने द आर्चीज का किया रिव्यू! नाती अगस्त्य नंदा की तारीफ में कही ये बात

The Archies: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, डॉट, वेदांग रैना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. मूवी से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मों की दुनिया में कदम रख रहे हैं. अब बिग बी ने अगस्त्य को शुभकामनाएं दी है.

By Divya Keshri | December 7, 2023 4:44 PM
an image

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज आज नेटफिल्क्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेव्यू कर रहे हैं. इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी है.

अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ तसवीर शेयर की है. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, अगस्त्य प्यार और अधिक के साथ. चमक जाओ तुम RIZZ हो.

अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ अक्सर तसवीरें शेयर करते रहते हैं. वो उसके साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.

अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे है. अगस्त्य की बहन का नाम नव्या नवेली नंदा है और वो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.

सुहाना खान फिल्म द आर्चीज में वेरोनिका के रोल में नजर आएंगी, जबकि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर खबरें है कि सुहाना और अगस्तय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में अगस्त्य के जन्मदिन पर सुहाना ने उनके लिए खास पोस्ट लिखा था. हालांकि डेटिंग की खबरों पर दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है.

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना इन दिनों अपनी फिल्म द आर्चीज के प्रमोशन में लगी हुई है.

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. ट्रेलर को अबतक काफी अच्छे रिव्यूज मिले है. फिल्म इसी महीने 21 तारीख को मिल रही है.

पिछली बार शाहरुख जवान में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. एटली की फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुेपति नजर आए थे.

वहीं, अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गणपथ में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ के दादा के रोल में दिखे थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version