आयुष्मान खुराना ने गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह पूरी इंडस्ट्री के लिए…

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. दर्शकों और समीक्षकों से मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. इस बीच उन्होंने गदर 2, पठान जैसी फिल्मों की सफलता पर बात की.

By Divya Keshri | September 6, 2023 8:28 AM
an image

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. मूवी ने 10 दिन में करीब 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे है.

पिंकविला से बातचीत में आयुष्मान से जब गदर 2, ओएमजी 2, पठान जैसी फिल्मों की हालिया सफलताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर बड़ी बात कह दी. एक्टर कहते हैं, “यह पूरी इंडस्ट्री के लिए सीखने का मौका है, साथ ही दर्शक के रूप में भी हम महान बदलाव से गुजरे हैं.

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, समुदाय को देखने की भावना वापस आ गई है. अपने घर से बाहर निकलने और बड़े स्क्रीन पर फिल्में देखने का उत्साह है. यह आपके टीवी पर क्रिकेट मैच देखने या स्टेडियम जाने जैसा है. मुझे लगता है कि इसी तरह का अंतर है.

आयुष्मान ने कहा, मुझे लगता है कि व्यावसायिक फिल्मों के लिए आपको निश्चित रूप से वहां जाना चाहिए और सिनेमाघरों में देखना चाहिए. एक बच्चे के रूप में, मुझे बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद है. मुझे खुशी है कि यह स्थान फिर से वापस आ गया है और लोग सिनेमाघरों में जा रहे हैं.

ड्रीम गर्ल 2 एक्टर ने कहा, यहां तक कि मध्य-बजट, छोटे-बजट की फिल्में भी चल रही हैं क्योंकि आंतरिक रूप से मेरी फ़िल्में बड़े बजट की फ़िल्में नहीं हैं, वे केवल सामग्री के मामले में अच्छी हैं और हां यह एक बड़ी राहत है.

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है. मूवी 90 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. बता दें कि फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

गदर 2 की बात करें तो सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी को रिलीज हुए 25 दिन हो गए है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने दुनियाभर में करीब 1050.3 करोड़ का कलेक्शन किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version