Chennai Express से लेकर Jawan तक में लुंगी में नजर आए शाहरुख खान, क्या लुंगी है किंग खान का लकी चार्म?

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में एक्टर अलग अवतार और अलग लुक में नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज हुए मूवी के गाने ज़िंदा बंदा में भी लुंगी में नजर आए थे.

By Divya Keshri | August 5, 2023 1:31 PM
feature

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का पहला गाना ज़िंदा बंदा रिलीज हो चुका है. गाने में किंग खान ‘जवान’ के उनके लेटेस्ट चार्टबस्टर ज़िंदा बंदा में भी लुंगी में नजर आए हैं. शाहरुख का लकी चार्म है कि जिंदा बंदा में एक बार फिर लुंगी का जलवा दिखा है. फैंस ने उनका लुंगी कनेक्शन को नोटिस किया है. गाने में हजारों बैकग्राउंड डांसर्स लुंगी में दमदार डांस करते दिख रहे है.

लुंगी के लिए शाहरुख का प्यार कोई नया नहीं हैं और इसने एक बार फिर शाहरुक के लुंगी स्टाइल का लोगों को दीवाना बना दिया है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में अपने हिट ‘लुंगी डांस’ आपको याद ही होगा, जिसने लोगों को दीवाना बना दिया था.

जवान के जिंदा बंदा गाने को फिलहाल यूट्यूब पर 24 घंटों में 46 मिलियन व्यूज के साथ ग्लोबल म्यूजिक की दुनिया में तूफान ला दिया है.अपनी जोरदार एनर्जी, लार्जर-देन-लाइफ विसुअल्स और लुंगी की सिम्बॉलिक प्रेजेंस के साथ ये गाना दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है.

जवान 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. ‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं.

शाहरुख खान की फिल्म जवान में विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई है. विजय ने खुद कहा था कि उन्होंने एटली का जवान केवल शाहरुख खान के लिए किया था, और अभिनेता के साथ काम करने का अवसर कुछ ऐसा था जिसे विजय चूक नहीं सकते थे. अभिनेता ने यहां तक कहा कि वह मुफ्त में भी इस परियोजना का हिस्सा बन सकते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान में डबल रोल निभाने के लिए शाहरुख खान को 100 करोड़ रुपये मिले है. जबकि नयनतारा को 10 करोड़ की मोटी रकम मिली है.

शाहरुख खान, राजुकमार हिरानी की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो रोल निभाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version