मौनी रॉय और दिशा पटानी ने शॉर्ट ड्रेस में इंटरनेट का बढ़ाया पारा, हॉटनेस देख फैंस बोले- हाय गर्मी…

Disha Patani-Mouni Roy Photos: दिशा पटानी और मौनी रॉय की कुछ लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में दोनों एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं और एक से बढ़कर एक पोज दे रही है.

By Ashish Lata | March 14, 2023 6:58 PM
an image

दिशा पटानी और मौनी रॉय अपने शानदार लुक्स और कमाल की डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्रियां यूएस में अक्षय कुमार के द एंटरटेनर्स टूर में गई हैं, जहां से अक्सर दोनों अपनी हॉट फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.

अब मौनी रॉय ने दिशा संग कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फोटोज में जहां मौनी रॉय ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. वहीं दिशा व्हाइट बिकिनी और पिंक मिनी स्कर्ट में कमाल की लग रही हैं.

तस्वीरों को साझा करते हुए, मौनी ने कहा, “मैं और मेरी डी [दिशा पटानी] रैंडम # व्हेन यू नो यू नो # मिस मिस. इसके जवाब में दिशा ने कहा, ‘लव यू माय मोन मोन.’ इस पर मौनी ने कहा- “मी मोर!” कृष्णा श्रॉफ, अर्जुन बिजलानी और अपारशक्ति खुराना ने दिल वाले इमोजी के साथ पोस्ट का जवाब दिया.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”हाय गर्मी…तापमान बढ़ा दिया है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त बन गई है…इंडस्ट्री में नयी बेस्ट फ्रेंड”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मौनी और दिशा..दोनों हॉटनेस की दुकान…कमाल की लग रही हैं”.

मौनी ने इससे पहले भी दिशा संग कई फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर ढेर सारा प्यार लुटाया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मौनी रॉय ने पिछले साल अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र: भाग एक – शिव में प्राथमिक विरोधी की भूमिका निभाई. दिशा, जिन्हें आखिरी बार एक विलेन रिटर्न्स में देखा गया था, अगली बार योद्धा और प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version