Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने ‘पूजा’ बनने के लिए ली तगड़ी फीस, अनन्या पांडे के हाथ लगे इतने करोड़

Dream Girl 2 Star Cast Fees: फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मूवी में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अहम रोल में है. चलिए आपको बताते है कि आयुष्मान और अनन्या ने कितनी फीस ली.

By Divya Keshri | August 25, 2023 9:37 AM
an image

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी मूवी में काम कर रहे हैं.

ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में पूजा बनने के लिए आयुष्मान खुराना ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल के लिए 24 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. हालांकि ड्रीम गर्ल 2 के लिए उन्होंने अपनी फीस काफी कम कर दी.

अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 में करीब 3 करोड़ रुपये लिए है. अनन्या ने फिल्म में नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है. ड्रीम गर्ल में नुसरत और आयुष्मान की जोड़ी बनी थी.

एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव भी ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे. राजपाल ने फिल्म में काम करने के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली है. एक्टर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है.

अभिनेता परेश रावल को ड्रीम गर्ल 2 के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले है. वहीं, एक्टर असरानी ने 45 लाख रुपए लिए है. बता दें कि ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में परेश नहीं थे.

ड्रीम गर्ल 2, राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म के प्रमोशन में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे जोर-शोर से लगे हुए है.

आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल 2 के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘ड्रीम गर्ल 2 एक सपने की कहानी की तरह है और जब मैंने इसकी कहानी सुनी तो मुझे एहसास हुआ कि हमें यह फिल्म बनानी चाहिए. यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक सीक्वल है और इसका श्रेय हमारे निर्देशक राज शांडिल्य को जाता है.

आयुष्मान खुराना की पिछली बार डॉक्टर जी, एन एक्शन हीरो, अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसे मूवीज में नजर आ चुके है. हालांकि इन सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.

2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. यह आयुष्मान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस मूवी ने करीब 142.26 करोड़ की कमाई की थी. अब देखना होगा कि ड्रीम गर्ल 2 क्या कमाल दिखाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version