Movies Release in December 2023: साल के आखिरी महीने में होगा धमाल, एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्में होगी रिलीज

December 2023 Release: साल का आखिरी महीना दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. लिस्ट में रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म 'एनिमल' शामिल है. इसके अलावा इसमें कई ऐसी फिल्में है, जिनपर सबकी नजरें है. चलिए आपको बताते है पूरी लिस्ट.

By Divya Keshri | November 26, 2023 2:33 PM
an image

रणबीर कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म एनिमल के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल अहम किरदार में है.

फिल्म में रणबीर की पत्नी की भूमिका में रश्मिका मंदाना नजर आई है. वहीं बॉबी फिल्म के खलनायक की भूमिका में हैं. फिल्म के तीन गाने हुआ मैं, सतरंगा और पापा मेरी जान रिलीज हो चुका है.

यह फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की सैम बहादुर से भिड़ेगी. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.

विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.

सैम बहादुर मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है और इसमें नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी है.

शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्दशित फिल्म डंकी में शाहरुख खान के किरदार का नाम हार्डी है, जो अपने दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहता है. तापसी ने मनु नाम का किरदार निभाया है और विक्की कौशल सुखी बने हैं.

शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. दोनों फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज है. दोनों के फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित है.

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका ट्रेलर 1 दिसंबर को आएगा.

सालार को अमेरिका और दुनिया के कई अन्य देशों में बड़ी रिलीज मिल रही है. निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, सालार तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version