Gadar 2 Box Office Collection: जवान बिगाड़ देगी गदर 2 का खेल! शाहरुख खान के आगे नहीं चलेगा सनी देओल का जादू

Gadar 2 box office collection day 27: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए 27 दिन हो गए है. फिल्म की कमाई पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिलीज होने से काफी असर पड़ेगा.

By Divya Keshri | September 8, 2023 7:00 AM
an image

आज शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई है. ऐसे में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की कमाई पर असर पड़ेगा. शाहरुख की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है.

सनी देओल की गदर 2 ने फिल्म ने अपने चौथे बुधवार को 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया. Sacnilk.com के शुरुआती अनुमान के अनुसार, 2.80 करोड़ की ही कमाई की है. अबतक फिल्म ने 508.97 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

गदर 2 ने 11 अगस्त को 40 करोड़ की कमाई के साथ रिलीज होने के बाद गदर 2 ने सिनेमाघरों में 27 दिनों तक सफल प्रदर्शन किया है. हालांकि, यह ‘पठान’ के कलेक्शन को मात नहीं दे पाएगी क्योंकि शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म जवान गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 में सनी देओल तारा सिंह, सकीना के रोल में अमीषा पटेल नजर आई. दोनों की जोड़ी एक बार फिर 22 साल बाद फिल्म में साथ दिखे. जबकि विलेन के रोल में मनीष वाधवा दिखे.

तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. उत्कर्ष ने ही गदर में उनके बेटे जीते का किरदार प्ले किया था. 22 साल बाद उन्होंने दोनों स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया. इसके अलावा गौरव चोपड़ा ने फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र रावत की भूमिका निभाई है.

वर्ष 1971 के दौरान लाहौर में सेट, ‘गदर 2’ भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत भड़काने वालों के प्रति तारा सिंह के निरंतर गुस्से को दर्शाते हुए अपने प्रीक्वल के मनोरम एक्शन दृश्यों को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है.

बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में बातचीत में, जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि अगर यह फिल्म अभी बनती तो वे सकीना और तारा की भूमिकाओं में किसे युवा अभिनेताओं के नाम लेते, तो उन्होंने कहा, कोई तो मुझे दिखता नहीं.

अनिल शर्मा ने आगे कहा था, बॉम्बे (मुंबई) में तो नहीं है, साउथ में फिर भी है थोड़ा प्ले कर सकता है जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंदा कर सकता है. इनकी कुछ छवि है बाकी और बॉम्बे में तो नहीं कर सकता.

पीटीआई के साथ एक पूर्व साक्षात्कार में, अनिल शर्मा ने कहा कि फिल्म में कहा गया है कि ‘हिंदुस्तान मुसलमानों का है’, और पूछा कि वे उन्हें कैसे परेशान कर रहे हैं. निर्देशक ने कहा, “हमने दिखाया है कि देश हर किसी का है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version