Gadar 2 OTT Release: ओटीटी पर इस तारीख को आ रही गदर 2! जानें कब और कहां देख पाएंगे सनी देओल की फिल्म

Gadar 2 OTT Release: सनी देओल की गदर 2 से पूरी फिल्म इंडस्ट्री खुश है. पठान के बाद गदर 2 ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया. मूवी ओटीटी पर कब रिलीज होगी, इसके बारे में नयी जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | August 25, 2023 9:34 AM
feature

सनी देओल की गदर 2 की सफलता पर लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है और इसका क्रेज सोशल मीडिया पर रूकने का नाम नहीं ले रहा.

सनी देओल की गदर 2, 22 साल बाद आ रही है. इसके निर्देशक अनिल शर्मा है, जिन्होंने गदर बनाई थी. गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे को पाकिस्तान से वापस लाने जाते है.

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और तब से ही दर्शक इसपर प्यार लुटा रहे है. हालांकि लोगों के दिमाग में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये ओटीटी पर कब आएगी.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, गदर 2 के मेकर्स इसे दिवाली के समय ओटीटी पर लाने का प्लान बना रहे है. हालांकि फिल्म की सफलता से मेकर्स काफी खुश है. उन्होंनेओटीटी योजनाओं के बारे में सोचा भी नहीं है. हालांकि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

फिल्म के सह-निर्माता ने ईटाइम्स को बताया कि इसके लिए कम से कम दो महीने का इंतजार करना होगा क्योंकि उन्होंने अभी तक इस पर कुछ भी फाइनल नहीं किया है. तो फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा.

गदर 2 का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रहा. मूवी में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा जैसे कलाकारों ने काम किया है.

करण जौहर ने फिल्म की बड़ी सक्सेस को देखते हुए कहा, गदर ने हर किसी के दिमाग को उड़ा दिया है क्योंकि यह 2001 में एक बहुत ही सफल फिल्म थी. अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है. मैं सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हूं.

गदर 2 को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने 11वें दिन भारत में करीब 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई इसकी 389 करोड़ रुपये हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version