Ghoomer Box Office Collection: पहले दिन कितना कमाएगी अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’! गदर 2 के आगे क्या टिक पाएगी मूवी?

Ghoomer Box Office Collection: अभिषेक बच्चन और सयामी खेर अभिनीत फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर अभिषेक और सयामी प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच फिल्म पहले दिन कितना का कलेक्शन करेगी, इसके बारे में आपको बताते है.

By Divya Keshri | August 18, 2023 5:45 PM
feature

अभिषेक बच्चन और सयामी खेर अभिनीत फिल्म ‘घूमर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म के प्रमोशन में दोनो स्टार लगे हुए है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक ही दिन बचे है.

फिल्म ‘घूमर’ पहले दिन कितना कमाएगी, ये उनके फैंस जानना चाहते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2 घंटे 15 मिनट की मूवी ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन सिर्फ लगभग 75 लाख रुपये का कारोबार करेगी.

अभिषेक बच्चन ‘घूमर’ में अभिनेता सैयामी खेर के कोच की भूमिका में नजर आ रहे है, जो एक दुर्घटना में अपना हाथ खो देती है लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखने का फैसला करती है. इसमें अभिषेक और सयामी के अलावा अमिताभ बच्चन और शबाना आजमी भी हैं.

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर’ पांच साल में पहली थिएटर रिलीज है. इससे पहली उनकी मूवीज ‘लूडो’, ‘द बिग बुल’ और ‘दसवीं’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. इसके अलावा वो ओटीटी पर ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ से डेब्यू कर चुके है.

अभिषेक बच्चन ने कहा, ओटीटी और थिएटर के बीच कोई अंतर नहीं है. यह आपके प्यार का परिश्रम है. आपने एक फिल्म बनाई है और यह दर्शकों के फैसले पर निर्भर है. एक वेब सीरीज फिल्म के लिए, भावना बिल्कुल वैसी ही है. जिस तरह से आप प्राप्त करते हैं दर्शकों की जानकारी थोड़ी अलग है, लेकिन यह अभी भी दर्शकों के बारे में है.

फिल्म को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2023 की ओपनिंग नाइट में स्टैंडिंग ओवेशन मिला. फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. फिल्म की तारीफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी किया था. बता दें कि वो इसमें कैमियो रोल प्ले कर रहे है.

सनी देओल की फिल्म गदर 2 इन दिनों हर किसी के जुबां पर है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक 250 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. मूवी में सनी के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा अहम किरदार में है. ऐसे में अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर, गदर के आगे कितना टिक पाएगी, ये देखने लायक होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version