Jawan Box Office Collection Day 17: जवान ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, बनी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म, जानें कमाई

Jawan box office collection day 17: शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. शाहरुख की मूवी ने गदर 2, बाहुबली 2, केजीएफ 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया.

By Divya Keshri | September 24, 2023 3:28 PM
an image

शाहरुख खान की जवान ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. एटली की फिल्म घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जमकर कमाई भी कर रही है.

शाहरुख की मूवी ने गदर 2, बाहुबली 2, केजीएफ 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. 17वें दिन फिल्म ने किंग खान की फिल्म पठान मात दे दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सभी भाषाओं में अपने 17वें दिन भारत में 13 करोड़ की कमाई की. पहले वीक इसने 389.88 करोड़ की कमाई की.

जवान ने दूसरे वीक में 136.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और अपने तीसरे शुक्रवार को, जवान ने 7.6 करोड़ की कमाई की. टोटल कमाई की बात करें तो मूवी ने 546.58 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

शाहरुख खान की मूवी जवान चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बता दें कि किंग खान ने अपनी ही मूवी पठान को पीछे छोड़ दिया. पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए था.

शुक्रवार तक जवान ने दुनिया भर में 953.97 करोड़ की कमाई की. जल्द ही मूवी 1000 करोड़ की कमाई भी कर लेगा, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.

जवान के सीक्वल को लेकर एटली ने कहा था, ”जवान के लिए अगर कोई मजबूत चीज मेरे पास आएगी तो मैं दूसरा भाग बनाऊंगा. मैंने एक ओपन एंड रखा है और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं. लेकिन एक दिन जवान का सीक्वल जरूर लेकर आऊंगा”.

एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसमें सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक भी हैं. जबकि संजय दत्त और दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल किया है.

कुछ समय पहले शाहरुख ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म को लेकर कहा था, ”यह एक जश्न है. हमें किसी फिल्म के साथ वर्षों तक रहने का मौका कम ही मिलता है. कोविड और समय की कमी के कारण जवान का निर्माण चार साल से चल रहा है.

किंग खान ने आगे कहा था, इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो मुंबई आकर बस गए. पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version