Jawan OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म, घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

Jawan OTT Release: 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है और रिलीज के बाद इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. शाहरुख खान की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए आपको बताते है कि मूवी किस ओटीटी पर रिलीज हो रही है.

By Divya Keshri | October 11, 2023 11:44 AM
an image

एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका क्रेज जमकर दिखा था. सिनेमाघरों में फैंस ने मूवी के रिलीज होने का जश्न मनाया.

‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में नजर आए, जबकि दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो रोल प्ले किया था. बता दें कि मूवी 7 सितबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

‘जवान’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर जवान का प्रीमियर होगा. इस दिन शाहरुख का जन्मदिन है और फैंस को उनके बर्थडे पर सरप्राइज मिलेगा.

‘जवान’ की आधिकारिक ओटीटी रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इतना श्योर है कि फिल्म उनके जन्मदिन पर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ में जवान के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं. ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, गिरिजा ओक, सुनील ग्रोवर भी हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 31वें दिन जवान ने विभिन्न भाषाओं में 2.10 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही कुल कलेक्शन 620.78 करोड़ रुपये हो गया है.

जवान के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में घोषणा की कि शाहरुख खान की फिल्म हर दिन रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जवान ने 1103.27 करोड़ का कलेक्शन किया है.

जवान भारतीय सिनेमा के इतिहास में ₹1100 करोड़ (दुनिया भर में) पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई है.

वैश्विक स्तर पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ, जवान केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और दंगल के बाद अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनकर उभरी है.

शाहरुख खान अगली बार फिल्म डंकी में नजर आएंगे. वह पहली बार तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म की क्रिसमस रिलीज पर नजर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version