Jawan: जवान में विजय सेतुपति से कई गुणा ज्यादा है शाहरुख खान की फीस, नयनतारा के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़

jawan starcast fees: 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान 'जवान' में नजर आएंगे, जो 7 सितंबर को रिलीज हो गई. कहा जा रहा है कि मूवी के लिए किंग खान ने 100 करोड़ की मोटी रकम ली है. चलिए अन्य स्टारकास्ट के फीस के बारे में बताते है.

By Divya Keshri | September 7, 2023 7:03 AM
feature

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. शाहरुख की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है. इससके अलावा किंग खान को फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.

जवान में शाहरुख खान और साउथ स्टार विजय सेतुपति पहली बार साथ में काम करते दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय को 21 करोड़ रुपये बतौर फीस मिला है.

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा ‘जवान’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस के हाथ 11 करोड़ रुपये लगे है. शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी ट्रेलर में काफी कमाल की लगी.

जवान में सान्या मल्होत्रा को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है. सान्या पिछली बार फिल्म कटहल में नजर आई थी. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

प्रियामणि को ‘जवान’ में उनकी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है. प्रियामणि ने शाहरुख खान संग ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘वन टू थ्री फोर, गेट ऑन द डांस फ्लोर’ में डांस किया था.

फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण को भी तगड़ी रकम मिली है. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें कितनी फीस मिली है. बता दें कि फिल्म में सुनील ग्रोवर भी है, जिन्हें 75 लाख रुपए फीस मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान का बजट 300 करोड़ रूपए है. जबकि शाहरुख खान की पठान का बजट 250 करोड़ था. बता दें कि पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था.

फिल्म जवान के जरिए फिल्म निर्माता एटली बॉलीवुड में कदम रख रहे है. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित फिल्म में दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version