रैपर और सिंगर मीका सिंह ने शो स्वयंवर मीका दी वोटी में आकांक्षा पुरी को जीवनसाथी चुना, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की. किस वजह से मीका ने शादी नहीं की, इसपर सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है.
मीका सिंह ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, आकांक्षा को अपने साथी के रूप में चुनने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नहीं बने हैं. मैं एक सिंगर, म्यूजिशियन हूं और वह एक एक्ट्रेस है.
मीका सिंह ने आगे कहा कि, मैं अपने संगीत कार्यक्रमों के लिए दुनिया भर में यात्रा करता रहता हूं, जबकि वो एक ही जगह अपने काम के लिए रहती है.
मीका ने ये भी कहा कि, मुझे लगा कि अगर वह एक गायिका भी होती, तो हम सहयोग कर सकते थे और एक साथ यात्रा कर सकते थे, लेकिन चूंकि वह एक अभिनेता है और उसका काम मेरे काम से अलग है, इसलिए हमने दोस्त बनने का फैसला किया.
मीका सिंह ने कहा, “शादी एक बड़ा फैसला है और हालांकि मैं एक जीवनसाथी ढूंढने के लिए उत्सुक हूं लेकिन मैं जल्दबाजी में कदम उठाने के बाद बाद में पछताना नहीं चाहता. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपना समय लूं.
मीका सिंह अपने गानों को लेकर काफी पॉपुलर है. उन्होंने कई गानों को अपनी आवाज दी है और वो दुनियाभर में कन्सर्ट करते रहते है.
आकांक्षा पुरी ने सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान कहा था कि वो सिंगल है. सलमान ने मीका से उनकी शादी को लेकर सवाल किया था.
सलमान के सवाल पर आकांक्षा ने कहा था कि हमने एक दूसरे को मालाएं पहनाई हैं लेकिन शादी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह अकेली हैं और मीका के साथ “सिर्फ दोस्त” हैं.
आकांक्षा को लोकप्रिय टेलीविजन शो जैसे पौराणिक धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में उनके काम के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने देवी पार्वती की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
कुछ समय पहले आकांक्षा औऱ शिव ठाकरे के डेटिंग को लेकर खबरें आई थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, वह फिलहाल शिव को डेट नहीं कर रही हैं.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें