श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
एक चैट शो में, पलक से फिल्म के ट्रेलर से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया और क्या इसने उन्हें किसी हद तक परेशान किया. जिसपर उन्होंने कहा कि वह किसी भ्रम में नहीं है कि दर्शक उन्हें देखने के लिए बेताब हैं.
उन्होंने यहां तक कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में हैं या नहीं. उनका माननाहै कि यह सलमान खान की फिल्म है और दर्शक उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे.
उन्होंने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश है और यह सोचने के बजाय कि वह कैसे अलग दिख सकती है, सिर्फ एक नई एक्ट्रेस के रूप में फिल्म में योगदान देना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे सभी बस फिट होना चाहती थी.
उसी बातचीत के दौरान, पलक ने इस बात पर भी सहमति जताई कि आजकल उनकू पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बातें की जाती हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बस अपने सपनों का जीवन जीना चाहती है, जो कि वह अपने करियर को आगे बढ़ाने में सक्षम है.
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और विनाली भटनागर भी हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें