Parineeti Chopra Wedding: ‘द लीला पैलेस’ में परिणीति-राघव लेंगे सात फेरे, एक दिन का किराया जान हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल उदयपुर पहुंच चुका है और उनकी तसवीरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे है. क्या आप जानते हैं कि जिस होटल सुइट में कपल की शादी होगी उसकी कीमत कितनी है?

By Divya Keshri | September 22, 2023 12:24 PM
an image

परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल के परिवार वाले 22 सितंबर यानी आज उदयपुर पहुंच गए है.

परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने शादी के लिए झीलों के शहर उदयपुर, राजस्थान में द लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस बुक किए हैं. परिणीति-राघव ने लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, द लीला पैलेस होटल का सबसे महंगा महाराजा सुइट भी बुक किया गया है. इसकी कीमत प्रति दिन लगभग 10 लाख रुपये है. यह सुइट 3500 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें दोनों के लिए एक-एक कमरा बुक कराया गया है.

उदयपुर में पिछोला झील के मध्य में स्थित लेक पैलेस तक केवल नाव द्वारा ही पहुंचा जा सकता है. राघव और उसकी बारात नाव से विवाह स्थल – लीला पैलेस, जो पिछोला झील के तट पर है – तक यात्रा करेंगे.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में लजीज पंजाबी खाना और स्थानीय राजस्थानी खाना मेन्यू में रखा गया है.

राजस्थान के घूमर नृत्य की प्रस्तुति के साथ सभी मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी शैली में करने की तैयारी की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए ब्राइडल आउटफिट को पहनेंगी.

शादी 24 सितंबर दोपहर को होगी. शादी से पहले के उत्सवों में अमेंहदी, 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत, परिणीति और राघव की सेहराबंदी के लिए चूड़ा समारोह शामिल है.

परिणीति और राघव की शादी से पहले का उत्सव इस सप्ताह की शुरुआत में नई दिल्ली में शुरू हुआ. राघव के आवास पर अरदास का आयोजन किया गया और उसके बाद सूफी नाइट का आयोजन किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version