बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म आई लव यू में नजर आएगी. फिल्म 6 जून को JioCinema पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. इस मूवी में पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार है.
फिल्म आई लव यू के एक सीन के लिए रकुल प्रीत सिंह ने 2 मिनट 30 सेकंड के लिए पानी के अंदर रहना था. इस सीन को करने के लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.
रकुल प्रीत सिंह ने बताया, “फिल्म में कहानी की भावनाओं को गहराई से समझने के लिए मुझे एक खास तरह के सोच की जरूरत थी. और इससे सही मायने में जुड़ने के लिए मैंने एक महीने की कड़ी तैयारी भी की. अंडरवाटर सीक्वेंस के लिए जहान एडेनवाला इंस्ट्रक्टर थे, जिन्होंने मुझे दो मिनट 30 सेकंड के लिए पानी के अंदर ज्यादा से ज्यादा वक्त रहने के लिए प्रशिक्षित किया, मैने एक महीने तक हर रोज प्रैक्टिस की है.
रकुल ने आगे बताया, “अंडरवाटर सीक्वेंस को शूट करने की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मैं दोपहर 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक पानी में थी और मैं पूरे दिन गीली थी और पानी बहुत ठंडा था. वे हर शॉट के बाद मेरे ऊपर गर्म पानी डाल रहे थे ताकि मेरा शरीर ज्यादा ठंडा न हो जाए.
रकुल प्रीत सिंह ने आगे कहा कि, पानी में क्लोरीन की वजह से आपकी आंखों में जलन हो रही है और यह भी एक चुनौती है लेकिन मैंने वास्तव में इस चुनौती का आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे खुद को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली.
रकुल की आने वाली फिल्मों में किटी है. इसके अलावा वो निर्देशक मुदस्सर अजीज की रोमांटिक कॉमेडी मेरी पत्नी का रीमेक में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी. रकुल कमल हासन-स्टारर इंडियन 2 का भी हिस्सा हैं.
रकुल और निर्माता जैकी भगनानी ने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया. अक्सर कपल साथ में किसी इवेंट या फंक्शन में नजर आ जाते है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें