Animal: रणबीर कपूर ने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए ली कितनी फीस? एक खास वजह से एक्टर ने उठाया बड़ा कदम

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर में एक्टर का लुक देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए. उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपनी फीस कम कर दी.

By Divya Keshri | October 2, 2023 9:32 AM
an image

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में उनका इंटेंस लुक देखकर उनके चाहने वालों के होश उड़ गए.

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने कम फीस ली है. उन्होंने अपनी फीस में कटौती की है. हालांकि रणबीर हर फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए लेते है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने एनिमल के निर्माताओं भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन करने के लिए अपनी फीस कम कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक्टर ने 30-35 करोड़ रुपए फीस लिए है.

रणबीर कपूर द्वारा कम गई फीस फिल्म के लिए इस्तेमाल की जाएगी, ताकि उसे और बेहतर बनाया जाए. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मुनाफे में एक्टर को हिस्सा मिलेगा.

एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिवील किया गया था. फिल्म में अनिल कपूर उनके पिता बने हैं. इसमें बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

पिछली बार लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर नजर आए थे. इसमें श्रद्धा कपूर है और फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली समीक्षा मिली थी.

रणबीर कपूर, आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज, स्टारडम में एक कैमियो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैंय सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान, करण जौहर, रणवीर सिंह और बॉबी देओल भी अतिथि भूमिका में नजर आने वाले हैं.

रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 में भी दिखाई देंगे. इन सीक्वल का फिल्मांकन 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि पहला पार्ट बेहद सफल रहा था.

रणबीर की पिछली फिल्म शमशेरा की कहानी 1800 के दशक में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी के लिए एक डकैत जनजाति के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर निराशाजनक साबित हुई.

रणबीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version