क्या सलमान खान के जीजा आयुष ने एक्टर बनने के लिए अर्पिता संग की शादी, हुआ खुलासा, देखें क्या बोले एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई. अगली बार एक्टर करण ललित बुटानी की ओर से निर्देशित फिल्म क्वाथा में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ इसाबेल कैफ हैं. अब आयुष ने इसबात पर चुप्पी तोड़ी है, कि क्या उन्होंने एक्टर बनने के लिए अर्पिता से शादी की.

By Ashish Lata | June 2, 2023 2:39 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जाता है. अब एक्टर ने इसबात पर चुप्पी तोड़ी है कि क्या उन्होंने एक्टर बनने के लिए अर्पिता से शादी की.

आयुष ने अर्पिता खान को काफी समय तक डेट करने के बाद 18 नवंबर 2014 को शादी कर ली. वे दो बच्चों के माता-पिता हैं – बेटी आयत शर्मा और बेटा आहिल शर्मा. अर्पिता से शादी के चार साल बाद आयुष ने लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें आखिरी बार सलमान खान के साथ अंतिम में देखा गया था.

आयुष शर्मा ने पैसे के लिए अर्पिता खान से शादी करने के दावों पर बॉम्बे टाइम्स को बताया, “अर्पिता एक बहुत मजबूत, आत्मविश्वासी महिला है, और उसे एक साथी के रूप में रखना मेरे लिए गर्व की बात है. हम दोनों ने कभी भी ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं दिया.

हालांकि जिस बात ने हम दोनों को सबसे ज्यादा परेशान किया. वह यह थी कि ट्रोल्स ने एक थ्योरी दी कि मैंने पैसे के लिए और एक अभिनेता बनने के लिए अर्पिता संग शादी की. मैं अर्पिता से प्यार करता था और इसलिए मैंने उससे शादी कर ली! अच्छी बात यह है कि वह यह जानती थी, मैं यह जानता था और हमारे परिवार इसे जानते थे.

अभिनेता ने सलमान खान के पैसे खर्च करने और उनकी शादी के लिए रोल्स-रॉयस कार जैसे महंगे उपहार प्राप्त करने की अफवाहों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, “जब मैं छुट्टियों पर जाता था, तब भी मुझे ट्रोल किया जाता था, क्योंकि लोग कहते थे, ‘वह सलमान खान के पैसे उड़ा रहा है.’ ऐसी कहानियां थीं कि सलमान खान ने हमारी शादी में हमें एक रोल्स-रॉयस गिफ्ट की थी और मैं अभी भी सोच रहा हूं कि वह गाड़ी दिख क्यों नहीं रहीं.

अर्पिता लेखक सलीम खान और उनकी दूसरी पत्नी, अभिनेता हेलेन की गोद ली हुई बेटी हैं. वह परिवार में सबसे छोटी बच्ची है. उनकी बड़ी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के साथ उनके भाई सलमान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version