ऐश्वर्या राय संग क्यों नहीं बनी सनी देओल की जोड़ी? ‘गदर 2’ के तारा सिंह ने तोड़ी चुप्पी

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर बन गई है. फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है औऱ अभी भी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. इस बीच सनी ने ऐश्वर्या राय बच्चन संग एक फिल्म के बारे में बात की.

By Divya Keshri | September 12, 2023 8:57 AM
an image

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. हाल ही में एक्टर आप की अदालत शो में नजर आए. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपनी पुरानी फिल्म को लेकर बात की.

ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी देओल संग फिल्म इंडियन से डेब्यू करने वाली थी. लेकिन फिल्म डिब्बा बंद हो गई थी. इस बारे में सालों बाद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी और बड़ी बात कह दी.

आप की अदालत शो में सनी ने कहा, ”मैं खुद फिल्म इंडियन बना रही थी. ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा थीं और यह उनकी पहली फिल्म थी. हमने गाने वगैरह शूट कर लिए थे लेकिन फिर बजट संबंधी दिक्कतें थीं.”

सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन की वो मूवी बन जाती तो फैंस को उनकी जोड़ी यकीनन पसंद आती. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने ‘इरुवर’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

गदर 2 का अब तक का कलेक्शन 513.6 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि कि गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ और चौथे हफ्ते में 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था.

शो में सनी देओल ने डर के सेट पर शाहरुख खान संग लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख खान के बीच जो कुछ भी हुआ वह ‘बचकाना’ था.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने और प्यार हो गया नामक फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल के साथ अभिनय किया. उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 में देखा गया था. मणिरत्नम की फिल्म में हर किसी ने एक्ट्रेस की अदाकारी की तारीफ की. उनका लुक और अंदाज देख फैंस उनपर फिदा हो गए थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसमें ताल, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, खाकी, रेनकोट, गुजारिश, रावण जैसी फिल्में शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version