Gadar 3 में तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल को मिलेगी 10 गुना ज्यादा फीस! अमाउंट जानकर चौंक जाएंगे आप

Gadar 3: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित नई फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस बीच खबर आ रही है कि तारा सिंह गदर 3 के लिए मोटी फीस लेंगे.

By Divya Keshri | September 19, 2023 3:36 PM
an image

सनी देओल-अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. मूवी 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसके बाद से ही वो खबरों में बनी हुई है. इस बीच गदर 3 को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है.

गदर 2 को दर्शकों से मिल जबरदस्त रिस्पांस से मेकर्स काफी खुश है. इस बीच खबरें है कि गदर 3 के लिए सनी देओल मोटी फीस लेंगे, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

गदर 2 के निर्माताओं ने सनी देओल को गदर 3 के लिए दस गुना अधिक भुगतान करने का फैसला किया है. ये फीस गदर 2 में मिले फीस से काफी ज्यादा होगी.

IWMBuzz की एक रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया है कि सनी ने खुद को बॉक्स ऑफिस किंग साबित कर दिया है और इसलिए ज़ी स्टूडियोज ने उन्हें गदर 3 के लिए बहुत अधिक भुगतान करने का फैसला किया है.

सूत्र की मानें तो, “गदर 2 के लिए सनी को केवल 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. गदर 3 के लिए उन्हें लगभग 60 करोड़ रुपये की फीस मिलेगी.”

इससे पहले खबरें थी कि सनी ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दिए है. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, “देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”

सनी देओल ने ये भी कहा था कि, “वह (निर्माता) तय करेगा कि वह कितना भुगतान कर सकता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं करूंगा या नहीं करूंगा. मैं इस तरह काम नहीं करता. मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स में रहना पसंद है जहां मैं बोझ न बनूं.”

वर्ष 1971 के दौरान लाहौर में सेट, ‘गदर 2’ भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत भड़काने वालों के प्रति तारा सिंह के निरंतर गुस्से को दर्शाते हुए अपने प्रीक्वल के मनोरम एक्शन दृश्यों को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है.

जल्द ही ये मूवी ओटीटी पर आने वाली है. ओटीटी प्ले के अनुसार, ‘गदर 2’ का ZEE5 प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2023 को होने वाला है.

फिल्म गदर 2 ने 38वें दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 519 करोड़ हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version