Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर हाथों में पिया फहद अहमद के नाम की मेहंदी लगा झूमकर नाचती दिखीं, PHOTOS

Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर ने पिछले महीने राजनेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज किया था. कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एक पारंपरिक शादी करने का फैसला किया. अब धीरे-धीरे सारी तसवीरें बाहर आ रही है.

By Divya Keshri | March 16, 2023 12:13 PM
an image

इस साल शादी करने वाली एक और बॉलीवुड हस्ती स्वरा भास्कर हैं. स्वरा भास्कर ने पिछले महीने राजनेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद कपल ने रस्मों-रिवाज के साथ शादी करने का फैसला किया. इन दिनों उनकी शादी की रस्में निभाते हुए तसवीरें वायरल हो रही है.

स्वरा भास्कर ने अपने पिया फहद अहमद के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगाई. तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज पोस्ट कर उन्होंने लिखा, मेहंदी की रात, संगीत के साथ.

स्वरा भास्कर और फहद अहमद साथ में काफी अच्छे लगे. फोटोज पोस्ट करते ही कपल को सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वाले बधाई देने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिख, आप दोनों को किसी की नजर ना लगे.

फहद इस फोटो में स्वरा भास्कर का मांग टीका ठीक करते दिख रहे है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे है. बता दें कि वो 6 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक कोर्ट मैरिज में समाजवादी पार्टी के राजनेता के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.

स्वरा ने बॉलीवुड की पसंदीदा मेहंदी कलाकार वीना नागदा से अपने हाथों पर मेहंदी लगवाया. बता दें कि एक्ट्रेस एक के बाद एक खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है.

स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने शादी का हैशटैग #SwaadAnusaar बनाया. यह स्वरा और फहद के नामों का मेल है, जिसे उनके चाहने वाले काफी पसन्द कर रहे है. वो अपनी शादी की तसवीरों पर इस हैशटैग को इस्तेमाल कर रही है.

स्वरा भास्कर अपनी मेहंदी सेरेमनी में डांस करने से पीछे नहीं हटी. एक्ट्रेस ने जमकर ठुमके लगाए. कुछ दिनों पहले इनके शादी की कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ऑरेंज सलवार सूट में स्वरा भास्कर बला की खूबसूरत लगी. साथ ही उन्होंने गोल्डन हैवी मांग टीका और ईयररिंग के साथ इसे पेयर अप किया. उनके चेहरे की मुस्कान उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version