OTT पर मौजूद हैं ये शानदार 7 वेब सीरीज, फ्री में कर सकते हैं एंजॉय, नहीं देखी तो जल्दी से निपटा डालें

लोग अब सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. ओटीटी की दुनिया में कई बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. चलिए आपको बताते है ऐसे वेब सीरीज जिसे आप फ्री में देख सकते हैं.

By Divya Keshri | November 27, 2023 7:38 AM
an image

‘असुर 2’ एक मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर सीरीज है. इसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती और कई अन्य कलाकार है. इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है.

‘असुर 2’ एक डायस्टोपियन समाज के संकेत के साथ पौराणिक कथाओं और आधुनिक विज्ञान का संयोजन है. इस आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते है.

वेव सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा लीड रोल में है. नीरज पाठक द्वारा लिखित और निर्देशित इस शो में उर्वशी रौतेला, अमित सियाल, अभिमन्यु सिंह, शालिन भनोट, फ्रेडी दारूवाला, राहुल मित्रा और अध्ययन सुमन शामिल हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते है.

कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. सीरीज हमें कोचिंग व्यवसाय के बीच नए माहौल में तालमेल बिठाने में आईआईटी अभ्यर्थियों के संघर्ष से रूबरू कराती है. इसे आप टीवीएफ पर देख सकते हैं.

‘कोटा फैक्ट्री’ शो की कहानी कोटा के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक माहेश्वरी में पढ़ने वाले एक युवा छात्र वैभव के जीवन पर आधारित है. इसमें जिसमें मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार, रंजन राज ने अभिनय किया है.

गुल्लक – भोपाल में शूट किया गया एक ऐसा शो है जिससे हर मध्यमवर्गीय परिवार जुड़ सकता है! अब तक इस शो के 3 सीजन आ चुके हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

वेब सीरीज होम में अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पाराशर, परीक्षित साहनी. इसे आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं. होम यह पता लगाता है कि कैसे एक परिवार अपने मूल्यों पर कायम रहता है और छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढता है.

‘फिजिक्स वाला’ को आप अमेजॉन मिनी टीवी पर देख सकते हैं. इसमें राधा भट्ट, अनुराग अरोड़ा, अनुराग ठाकुर, इशिका गगनेजा और सैफ हैदर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

‘रफूचक्कर’ एक चालाक ठग राजकुमार की कहानी है, जो अमीरों और भ्रष्टों को ठगने में माहिर है. पासा तब पलट जाता है जब प्रिंस को शहर की सबसे सख्त और सबसे वकील रितु भंडारी का सामना करना पड़ता है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते है.

कहानी थाना सरसी कस्बे के एक सब-इंस्पेक्टर रवि त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है. बेव सीरीज कालकूट को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. सस्पेंस से भरपूर इस बेव सीरीज में खूब सारा रोमांच आपको देखने मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version