Fukrey 3 OTT: अभी तक नहीं देखी है कॉमेडी फिल्म फुकरे 3, तो इस ओटीटी पर पोपकोर्न संग करें एंजॉय

Fukrey 3 OTT: कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त, फुकरे ने आखिरकार ओटीटी दुनिया में अपनी जगह बना ली है. 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म ने फैंस को काफी ज्यादा एटरटेन किया था. हालांकि जिन लोगों ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है. आइये जानते हैं आप कहां देख सकते हैं.

By Ashish Lata | November 13, 2023 2:28 PM
an image

Fukrey 3 OTT Release Date: फुकरे 3 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हिंदी कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित किया गया है.

फुकरे 3 फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं. दर्शकों ने मूवी को ढेर सारा प्यार दिया था. अब जल्द ही ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में अभी तक आपने नहीं देखी है तो अब घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृगदीप सिंह लांबा की ‘फुकरे 3’ अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है. हालांकि, फिलहाल, यह केवल किराये के लिए उपलब्ध है, वहीं फ्री में जल्द ही उसी प्लेटफ़ॉर्म पर आने की उम्मीद है.

फिल्म के डिजिटल डेब्यू की आधिकारिक तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन दर्शक इसे आते ही प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ऐसे में आप अपने परिवार के साथ कुछ पैसे देकर घर में ही मूवी देख सकते हैं.

फिलहाल, ‘फुकरे 3’ को अमेज़न प्राइम वीडियो के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 349 रुपये की कीमत पर एक्सेस किया जा रहा है, तो, इंतजार किस बात का.. अपना पॉपकॉर्न लें, और हंसी की सवारी के लिए तैयार हो जाएं.

विपुल विग और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा सहित कई कलाकार हैं. फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है.

फुकरे 3 ने अपने शुरुआती दिन में भारत में 8.82 करोड़ (US$1.1 मिलियन के बराबर) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 15 अक्टूबर, 2023 तक, फिल्म ने भारत के भीतर 108.13 करोड़ (US$14 मिलियन) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अतिरिक्त 13.31 करोड़ (US$1.7 मिलियन) जमा कर लिए हैं, जिसके परिणामस्वरूप वर्ल्डवाइड कलेक्शन 121.44 करोड़ हो गया है.

पिछली दो किस्तों की तरह, फुकरे 3 भी हंसी और एटरटेनमेंट की मिक्स रोलरकोस्टर राइड है. जिसमें आपको काफी मजा आने वाला है.

फुकरे 3 में पुलकित सम्राट जहां हनी गुलाटी के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं वरुण शर्मा चूचा, मनजोत सिंह लाली हलवाई के किरदार में एक नंबर परफॉर्म कर रही हैं. ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. पंकज त्रिपाठी पंडित के रूप में जबरदस्त लग रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version