Gadar 2: सनी देओल की ‘गदर 2’ को अब मिलेगा ऑस्कर! डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- आवेदन प्रक्रियाओं पर काम…

निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि वह सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं. उनकी टीम आवेदन प्रक्रियाओं पर काम कर रही है.

By Ashish Lata | September 1, 2023 2:05 PM
an image

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही 470 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच, निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि वह गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं और उनकी टीम आवेदन प्रक्रियाओं पर काम कर रही है.

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि गदर: एक प्रेम कथा अकादमी पुरस्कारों के लिए नहीं गई और उन्हें नहीं पता कि गदर 2 वहां कैसे पहुंचेगी.

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हम इस पर कायम हैं. गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है. गदर भी इसकी हकदार थी.

गदर 1947 के विभाजन पर आधारित थी, और हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से बताया. यह एक नई और मूल कहानी थी, और गदर 2 भी एक नई और मौलिक कहानी है.”

निर्देशक ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल तक काम करने के बावजूद अपनी फिल्मों के लिए प्रशंसा नहीं मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने याद किया कि कैसे धर्मेंद्र पुरस्कार पाने की उम्मीद में अवॉर्ड शो के लिए नए सूट और टाई पहनते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं.’

हालांकि अनिल लोगों का प्यार पाकर खुश हैं और गदर 2 ने उनके दिलों को छू लिया है, उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी पुरस्कार चाहते हैं.’ उन्हें पूरा यकीन है कि उन्हें पुरस्कार नहीं मिलेंगे क्योंकि उन्होंने कभी पुरस्कारों के लिए पैरवी नहीं की है.

रक्षाबंधन के मौके पर गदर 2 की कमाई में एक बार फिर उछाल देखा गया. ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version