रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हुआ गिरिडीह

रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा गिरिडीह गुंजायमान हो उठा. अखाड़ों के खेल-करतब ने सबका मन मोह लिया. आप भी देखें झांकियां.

By Mithilesh Jha | April 17, 2024 7:41 PM
an image

हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी बुधवार को पूरे जिले में आस्थापूर्वक धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर हर जगह भगवा ध्वज लहरा रहे थे, तो कहीं शोभायात्रा भी निकाली गयी. भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.

रामनवमी पर विष्णु के सातवें अवतार की स्मृति

मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमी को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. इसी दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है.

रामनवमी के अवसर पर शहर की कई अखाड़ा कमेटियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी लोगों के आकर्षक का केंद्र बने रहे. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंड बाजे की धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा.

अखाड़ा कमेटियों की व्यवस्था

श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताका फहराए. रामनवमी के मौके पर अखाड़ा व झांकी निकालने के लिए विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी थी.

शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, मोहलीचुआं, हुट्टी बाजार, हनुमानगढ़, अरगाघाट, सिहोडीह, पपरवाटांड़, बनियाडीह हनुमान मंदिर, शास्त्री नगर, न्यू बरगंडा, बरगंडा, बरमसिया, पचंबा, अलकापुरी के अलावे बसहा बाबा समाधि स्थल समेत कई मंदिरों में महावीरी पताका फहराये गये व पूजा-अर्चना हुई. शहर के बड़ा चौक में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. बुधवार की सुबह और शाम को बड़ा चौक में अखाड़ों ने प्रदर्शन किया.

Also Read : बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा- एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम

Also Read : Ram Navami 2024: बोकारो में रामनवमी का उल्लास, महावीरी झंडों से पटा बाजार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version