Hanuman OTT Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’, नोट कर लें तारीख और समय

Hanuman OTT Release Date: डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. फिल्म बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखा रही है और अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट आया है.

By Divya Keshri | February 15, 2024 9:50 PM
an image

तेलुगु सुपर हीरो फिल्म ‘हनुमान‘ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया और लगातार सुर्खियां बटोर रही है.

एक्टर तेजा सज्जा ने मूवी हनुमान में हनुमंथा का किरदार निभाया है, जो एक साधारण इंसान है. उसे अप्रत्याशित रूप से महाशक्तियां प्राप्त होती है और वो अपने भीतर एक नई शक्ति की खोज करता है.

अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर नयी जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘हनुमान’ 2 मार्च, 2024 को जी5 पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

‘हनुमान’ तेलुगु के अलावा मलयालम, तमिल, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई है. ये फिल्म करीब 2 घंटे 38 मिनट लंबी है.

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में तेजा से जब पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह किस बात को लेकर बेहद चिंतित थे. एक्टर ने कहा, अंदर से कि मैं किसी दिन एक्शन सीन करते हुए मर जाऊं.

तेजा ने आगे बताया, ‘हम बहुत जोखिम भरे स्टंट कर रहे थे. हमारे पास जो संसाधन थे और जो बाधाएं थीं, उनके कारण हमारे पास कोई बॉडी डबल या हेड रिप्लेसमेंट शॉट नहीं था. आगे तेजा ने कहा, फिल्म में आप जो भी स्टंट देख रहे हैं वो सब मैंने किए है. इसलिए ऐसे कई मौके आए जब मैंने खुद को किनारे पर धकेल दिया लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह सब इसके लायक है.

हनुमान ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद तेजा सज्जा ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरें है कि अब वो 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version