Fighter: ऋतिक रोशन के फाइटर में इन एयरफोर्स स्टेशनों पर हुई है शूटिंग, दीपिका पादुकोण के हाथ लगे इतने करोड़

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. आज फिल्म का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज हो गया है. पहली बार फिल्म में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी काम कर रही है. चलिए आपको बताते है फिल्म से जुड़ी ये 5 बातें.

By Divya Keshri | December 16, 2023 3:39 PM
feature

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के टीजर ने दर्शकों को बेताब कर दिया था. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है.

फाइटर का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री देखने लायक है. विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने इस गाना को अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं.

फाइटर ऋतिक रोशन और दीपिका का स्क्रीन पर एक साथ पहला सहयोग है. इससे पहले दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया है. दोनों की जोड़ी बड़े स्क्रीन पर काफी अच्छी लग रही है.

फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री जबरदस्त है. एक्ट्रेस काफी बोल्ड लुक में नजर आई है.

ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभाया है. जबकि दीपिका पादुकोण ने एयर ड्रैगन्स यूनिट में एक स्क्वाड्रन पायलट मीनल राठौड़ की भूमिका में है.

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर की शूटिंग असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन, हैदराबाद के पास डुंडीगल एयरफोर्स एकेडमी और कश्मीर के पहलगाम बेस पर की गई है.

फाइटर में ध्रुव अटैक हेलिकॉप्टर, पिलेटस पीसी-7 ट्रेनर विमान, एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन, सुखोई एसयू-30एमकेआई जैसे एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 250 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ आती है. साल की ब्लॉकबस्टर शुरुआत का वादा करते हुए रिलीज की तारीख 25 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है.

ऋतिक रोशन फिल्म में शमशेर पठानिया के किरदार में है. talkiescorner की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए एक्टर ने 50 करोड़ की फीस ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने फाइटर में 15 करोड़ की फीस ली है. वहीं, अनिल कपूर को 7 करोड़ रुपए मिले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version