ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के टीजर ने दर्शकों को बेताब कर दिया था. फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है.
फाइटर का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री देखने लायक है. विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने इस गाना को अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं.
फाइटर ऋतिक रोशन और दीपिका का स्क्रीन पर एक साथ पहला सहयोग है. इससे पहले दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया है. दोनों की जोड़ी बड़े स्क्रीन पर काफी अच्छी लग रही है.
फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री जबरदस्त है. एक्ट्रेस काफी बोल्ड लुक में नजर आई है.
ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभाया है. जबकि दीपिका पादुकोण ने एयर ड्रैगन्स यूनिट में एक स्क्वाड्रन पायलट मीनल राठौड़ की भूमिका में है.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर की शूटिंग असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन, हैदराबाद के पास डुंडीगल एयरफोर्स एकेडमी और कश्मीर के पहलगाम बेस पर की गई है.
फाइटर में ध्रुव अटैक हेलिकॉप्टर, पिलेटस पीसी-7 ट्रेनर विमान, एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन, सुखोई एसयू-30एमकेआई जैसे एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 250 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ आती है. साल की ब्लॉकबस्टर शुरुआत का वादा करते हुए रिलीज की तारीख 25 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है.
ऋतिक रोशन फिल्म में शमशेर पठानिया के किरदार में है. talkiescorner की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए एक्टर ने 50 करोड़ की फीस ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने फाइटर में 15 करोड़ की फीस ली है. वहीं, अनिल कपूर को 7 करोड़ रुपए मिले हैं.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें