काजोल ने शेयर की ऐसी तसवीर, पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- ये क्या हो गया…

बॉलीवुड डीवा काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. काजोल फैंस के साथ अक्सर मजेदार रील्स शेयर करती रहती है. इस बार उन्होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा. इसपर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं.

By Divya Keshri | December 30, 2023 9:53 AM
an image

बॉलीवुड डीवा काजोल सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तसवीरें और मजेदार रील्स शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की, जिसमें उन्हें पहचाना मुश्किल लग रहा है.

लेटेस्ट तसवीर में काजोल आ ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. फोटो में वो Black Widow फिल्म की एक्ट्रेस Scarlett Johansson के जैसे लग रही है.

ब्लैक आउटफिट, शॉर्ट कर्ली हेयर्स में काजोल को पहचानना आसान नहीं है. फोटो में वो विलेन लुक के अंदाज में दिखी. उनका ये लुक देखकर फैंस चौंक गए. काजोल का ऐसा लुक कभी फैंस ने पहले नहीं देखा होगा. हालांकि ये दोनों फोटो उनकी AI के जरिए बनाई गई है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने बताया है.

काजोल ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, मुझे यह लुक पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाऊंगी. साथ ही उन्होंने हैशटैग माय विलेन इरा लिखा है.

एक्ट्रेस की तसवीरों पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, AI ने क्या से क्या कर दिया. एक यूजर ने लिखा, आपको इस तरह की भूमिका निभानी होगी. एक यूजर ने लिखा, वाह, आपको इस अंदाज में देखना अद्भुत होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में दिखाई देंगी. उनके पास द गुड वाइफ भी है, जो जुलियाना मार्गुलीज़ अभिनीत इसी नाम के यूएस शो का आधिकारिक भारतीय रीमेक है.

डिज़्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज, द ट्रायल: प्यार कानून धोखा में आखिरी बार काजोल नजर आई थी. इसमें एक्ट्रेस एक वकील नोयोनिका की भूमिका में दिखी थी, जो अपने पति को जेल भेजे जाने और उसके प्रति बेवफा साबित होने के बाद उसके जीवन और परिवार की जिम्मेदारी लेती है.

फिल्मों के अलावा काजोल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और विधवाओं और बच्चों के साथ अपने काम के लिए जानी जाती हैं. एक कार्यकर्ता के रूप में उनके काम के लिए, अभिनेत्री को 2008 में कर्मवीर पुरस्कार मिला था.

काजोल ने स्कूल में रहते हुए ही बेखुदी से अभिनय की शुरुआत की. बाद में उन्होंने अभिनय के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी. उनके नाम कई सुपरहिट मूवीज है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो काजोल ने 24 फरवरी 1999 को अजय देवगन से शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं- बेटी न्यासा और बेटा युग.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version