कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी.
इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तेजस की टीम ने कन्फर्म किया है कि यह 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसका उद्देश्य हर भारतीय को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है.
कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से यह दिखाया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में आयी कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं.
प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए, कंगना ने फिल्म को ‘भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म’ कहा. अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ पर निशाना साधा. दरअसल ऋतिक की फाइटर को भारत की पहली पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी भी कहा जा रहा था. हालांकि अब कंगना ने ये साफ कर दिया है.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट अनाउंस करते हुए दो तसवीरें भी शेयर की. पहले में वह पायलट के लुक में दिख रही हैं. वहीं दूसरे में दुश्मनों से लड़ रही है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी का सम्मान!तेजस, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 🇮🇳.”
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें