राजनीतिक ड्रामा ‘महारानी 3‘ के टीजर ने फैंस को काफी इम्प्रेस कर दिया था. टीजर रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसपर यूजर्स ने खूब सारे रिएक्शन दिए थे.
मोस्ट अवेटेड महारानी 3 का निर्माण नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा की ओर से किया गया है, जो सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है.
सोनी लिव ने महारानी 3 का टीजर शेयर कर लिखा, #महारानी!…अब टीजर आउट!#MaharaniS3 जल्द ही @sonylivindia पर स्ट्रीम होगी…#MaharaniOnSonyLIV
हुमा कुरैशी का वेब सीरीज महारानी 3 सोनी लिव पर आएगा जल्द. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक रिलीज डेट के बारे में बताया नहीं गया है. उम्मीद है मेकर्स जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
वहीं, महारानी 3 के के टीजर में हुमा कुरैशी एक बार फिर से रानी भारती के रोल में छा गई. वो टीजर में कहती है कि उन्होंने बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है.
रानी भारती कहती है कि, “हम चौथी फेल हैं तो आप सब की नाक में दम कर दीजिए, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो का होगा आप सब का.” इसपर यूजर्स ने खूब सारे रिएक्शन दिए.
महारानी को सुभाष कपूर ने बनाया है और इसका निर्देशन सौरभ भावे ने किया है. सुभाष कपूर ने नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर इस शो को लिखा है.
महारानी 3 में हुमा कुरैशी लीड रोल में है. हुमा के अलावा इसमें अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह है.
बीते सीजन सीरीज की कहानी बिहार के एक राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई दिखायी गयी थी. इस बार भी कहानी में किरदार राजनीति के परिचित चेहरे हैं, लेकिन कहानी एक परिवार पर आधारित ना होकर पूरे देश की सियासत के स्याह पक्ष को दिखाती है.
हुमा कुरैशी ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रानी भारती का किरदार उनके डीएनए में बस चुका है.यह बात इस सीजन को देखते हुए सही साबित होती है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें