Makar Sankranti 2024: जनवरी के आधे महीने से हिंदूओं की धार्मिक त्योहारों की शुरूआत हो जाती है. इस महीने में हिंदू धर्म का विशेष त्योहार मकर संक्रांति 2024 भी पड़ता है. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अगर आप भी मकर संक्रांति की तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे. आइए जानते हैं कब है मकर संक्रांति 2024, मकर संक्रांति 2024 की शुभ मुहूर्त, क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति?
मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हर साल की तरह इस बार भी 2024, मकर संक्रांति की तारीख (Date) को लेकर कुछ लोग कंफ्यूज हो रहे हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस साल 14 नहीं बल्कि 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
बात करें मकर संक्रांति 2024 की शुभ मुहूर्त का तो सुबह 07:15 से शाम 05:46 है. यानी की कुल मिलाकर 10 घण्टे 31 मिनट्स शुभ मुहूर्त है. मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल सुबह 07:15 से रात 09:00 बजे तक है. यानी की कुल अवधि 01 घण्टा 45 मिनट्स ही है. मकर संक्रान्ति का नहाने का समय तड़के सुबह 02:54 है.
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने उनके घर जाते हैं. दरअसल शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं, उनके घर में सूर्य देव के प्रवेश से शनि का प्रभाव खत्म हो जाता है. क्योंकि सूर्य के प्रकाश के सामने कोई भी नकारात्मकता नहीं टिक सकती है. इसी के साथ मकर संक्रांति मनाई जाती है.
आपको बताते चलें कि मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले गंगा स्नान करें और फिर भगवान सूर्य को जल, लाल पुष्प, फूल, वस्त्र, गेंहू, अक्षत, सुपारी आदि अर्पित करें. इसके बाद काला तिल, खिचड़ी और कपड़ा गरीबों के बीच दान करें.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें