Arjun Kapoor संग ब्रेकअप पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, शेयर कर दी ऐसी पोस्ट, फैंस देख होंगे खुश

Malaika Arora-Arjun Kapoor Breakup: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों ने पिछले 2 महीने पहले ही ब्रेकअप कर लिया. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी उदास हो गए थे. अब मलाइका ने ब्रेकअप की बात पर रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | January 8, 2024 4:40 PM
an image

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में है. कहा जा रहा है कि दोनों का 2 महीने पहले ही ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए है.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप की बातों को कन्फर्म नहीं किया. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर अर्जुन से अलग होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया.

मलाइका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो डीजे बने अर्जुन को चियर करते दिखी. ये वीडियो एक्ट्रेस ने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के दौरान शेयर किया.

वीडियो में अर्जुन के अलावा रणवीर सिंह भी दिख रहे हैं. दोनों डीजे बने और डांस करते दिखे. दोनों का ब्रोमांस उनके चाहने वाले अच्छे से जानते है. बता दें कि रणवीर और अर्जुन ने फिल्म ‘गुंडे’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

मलाइका ने ये वीडियो शेयर कर अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया. बता दें कि कुछ दिन पहले से दोनों के ब्रेकअप की खबरों तेजी से सोशल मीडिया पर फैली थी. दोनों कई सालों से साथ में है.

मलाइका और अर्जुन ने 2019 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया था. उसके बाद से ही कपल अक्सर साथ में किसी इवेंट, पार्टी या फंक्शन में साथ नजर आते. दोनों साथ में घूमने भी जाते थे.

वहीं, रिपोर्ट्स में मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की पीछे वजह बताई जा रही थी कि उनमें से एक शादी करके अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते थे, लेकिन दूसरा इस बारे में निश्चित नहीं था.

मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड्स में से एक है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार बरसाना नहीं छोड़ते.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन आखिरी बार फिल्म में ‘कुट्टी’ में तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान के साथ दिखे थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी टीवी झलक दिखला जा 11 में बतौर जज की भूमिका में नजर आ रही है. इसमें वो फराह खान और अरशद वारसी के साथ जज की कुर्सी शेयर कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version