साल 2023 में ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स, OTT पर चला जादू, लिस्ट में देखें आपकी फेवरेट फिल्म तो नहीं

साल 2023 बस खत्म होने वाला है और नया साल 2024 आने वाला है. इस साल कई बड़े स्टार्स की मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. वहीं, ये मूवीज ओटीटी पर सुपरहिट रही. चलिए आपको बताते है ऐसी मूवीज के बारे में.

By Divya Keshri | December 19, 2023 10:13 AM
an image

फिल्म मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार एक खनन इंजीनियर और प्रशिक्षित बचाव अधिकारी जसवन्त सिंह गिल के किरदार में नजर आए है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. वहीं, जब ये ओटीटी नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई तो इसे काफी देखा गया. ये वर्ल्डवाइड नंबर वन पर नॉन इंग्लिश में ट्रेंड कर रही है.

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में कई बड़े स्टार्स ने काम किया है. फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चली, लेकिन जब इसे जी5 पर रिलीज किया गया तो इसपर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन थी. मूवी सिनेमाघरों में नहीं चली, लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये खूब देखी गई.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में बुरी तरह पिट गई, लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जब ये रिलीज हुई, तो खूब देखी गई.

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. जब ये ओटीटी पर रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया.

अजय देवगन की ‘भोला’ से मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. मगर, ओटीटी पर इसने कमाल कर लिया और जमकर लोगों ने देखा.

फिल्म ‘कुत्ते’ 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज है. फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप हुई और नेटफ्लिक्स पर हिट.

फिल्म ‘गमुराह’ 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय है. फिल्म सिनेमाघरों में फुस्स साबित हुई और नेटफ्लिक्स पर हिट हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version