Photos: मुहर्रम की झांकी में दिखी रॉकेट लांचर और अली की तलवार, आज निकलेगा जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची के डोरंडा क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर सुबह 10 बजे से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए युनुस चौक पर पहुंचेगा.

By Sameer Oraon | July 17, 2024 9:33 AM
an image

रांची: मुहर्रम की नौवीं तारीख के अवसर पर मंगलवार को डोरंडा में जुलूस निकाला गया. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में डोरंडा के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकाला गया था. जुलूस में बड़ी तादाद में लोग शामिल थे. इस अवसर पर ताजिया और झांकी भी निकाली गयी. जुलूस अपने-अपने मोहल्लों से निकलकर ताजिया के साथ युनुस चौक डोरंडा पहुंची. जुलूस में तरह-तरह की झांकी थी. इनमें अली की तलवार, रॉकेट लांचर आदि दिखाया गया. इसके बाद पुराना हाइकोर्ट के पास विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने तलवारों और लाठियों के साथ खेल का प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होकर अपने-अपने मोहल्लों में वापस लौट गयी.

रस्म-ए-पगड़ी में सम्मानित हुए पदाधिकारी

इससे पूर्व युनूस चौक डोरंडा में रस्म-ए-पगड़ी का आयोजन हुआ. इसमें रांची जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी और प्रबुद्ध लोगों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले लोगों में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल थे. मौके पर डोरंडा की सभी पंचायतों के सदर और सचिव, सभी मोहल्लों के खलीफा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज गद्दी, कोषाध्यक्ष मौलाना मनीरुद्दीन, नायब सदर परवेज राईन, संरक्षक मो तनवीर आलम प्रवक्ता नसीमुल हक, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

कल सुबह 10 बजे निकलेगा जुलूस

कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि डोरंडा क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर सुबह 10 बजे से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए युनुस चौक पर पहुंचेगा. इसके बाद सभी मोहल्ले के जुलूस मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए वापस अपने मोहल्ले में लौटेंगे.

Also Read: इस्लाम के लिए हजरत हुसैन की शहादत याद दिलाता है मुहर्रम

मुहर्रम को लेकर रांची सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुहर्रम को लेकर रांची सहित पूरे राज्य में विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा में 3660 सशस्त्र व लाठी बल को लगाया गया है. वहीं रैपिड एक्शन पुलिस की चार कंपनी, सीआरपीएफ की छह कंपनी, बम निरोधक दस्ता दो, दो टीयर गैस टीम के अलावा 5000 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी है. इन सबके अलावा सभी रेंज डीआइजी व पुलिस मुख्यालय में 450 जवानों को रिजर्व में रखा गया है. सोमवार की सुबह से ही जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में की गयी है. सभी जगहों पर पुलिस की ओर से मार्च पास्ट भी किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version