OTT Release Feb 2024: आर्या 3 से लेकर Bhakshak तक, फरवरी में OTT पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, LIST

OTT Releases In February 2024: पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफार्मों की मांग बढ़ी है. अब दर्शक ओटीटी पर अपनी पसंद की वेब सीरीज कभी भी देख लेते है. फरवरी के महीने में कई दमदार सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसके बारे में आपको बताते है.

By Divya Keshri | February 3, 2024 10:14 AM
an image

‘सैंधव’ 2 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग अंदाज में दिखेंगे. नवाजुद्दीन के अलावा इसमें आर्य, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया और बेबी सारा है.

‘आर्या सीजन 3’, 9 फरवरी, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे. वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने मुख्य रोल निभाया था.

आर्या सीजन 3‘ में सुष्मिता के साथ इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी ने भी काम किया है. यह शो राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित है.

भक्षक में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें भूमि एक पत्रकार के रोल में दिखेंगी.

वास्तविक जीवन की परेशान करने वाली घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए, फिल्म में पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं. पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म को आप 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ शीना बोरा हत्याकांड पर केंद्रित है. यह सीरीज 23 फरवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज है, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा के साथ-साथ अनुभवी पत्रकारों और वकीलों के साक्षात्कार शामिल होंगे.

सीरीज की घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक सनसनीखेज घोटाला जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version