तस्वीरें : सिमरिया ( चतरा) दिनबंधु : जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता कई दिन पहले से ही घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं. मुख्य सड़क के अलावा सभास्थल तक पहुंचने वाली सभी पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर भी लोगों की कतार दिख रही थी. आने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी.
बच्चे, बुजर्ग और युवा समेत सभी आयु वर्ग के लोग सभा में पहुंच रहे थे. लोगों का कहना है कि मोदी आये हैं. उनको देखने आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोगों के हुजूम ने सभास्थल की ओर रूख करना शुरू कर दिया.
पीएम मोदी चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ प्रदेश के कई नेता होंगे.
जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता कई दिन पहले से ही घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें