90 दशक की फेमस हिरोइन पूजा भट्ट बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थी. यहां उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.
पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ 1990 में आए एक मैगजीन कवर के बारे में खुलकर बात की. बता दें कि इस मैगजीन के लिए एक्ट्रेस ने अपने खुद के पिता संग लिपलॉक किया था.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, पूजा ने मैगजीन पर मीडिया का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जिस लम्हे को कैद किया गया, वह ‘बिल्कुल निर्दोष’ था और लोग इसे कैसे समझते हैं, इसके बारे में वह कुछ भी नहीं कर सकती.
इंटरव्यू में जब पूजा से पूछा गया कि क्या उन्हें महेश भट्ट के साथ अपने मैगज़ीन शूट को लेकर कोई पछतावा है, जिसने इतना ध्यान खींचा, तो उन्होंने कहा, “नहीं, क्योंकि मैं इसे बहुत सरल देखती हूं, और मुझे लगता है कि ये काम का एक पार्ट है.”
उन्होंने आगे कहा, एक क्षण को किसी भी तरह से या फिर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, मुझे याद है शाहरुख ने मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां हों और जब आपका बच्चा छोटा हो, कितनी बार वह कहते हैं, ‘मम्मी पापा मुझे एक चुम्मा दे दो’ और वे करते हैं, क्योंकि उनसे प्यार है.
पूजा ने कहा, मैं भी अपने पापा के लिए वैसी ही बच्ची हूं. वो मेरे लिए हमेशा ऐसे ही रहेंगे.” उन्होंने आगे कहा. “तो यह एक ऐसा क्षण था जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैद कर लिया गया और उसका अर्थ जो है, जिसे पढ़ना है वो पढ़ेगे, जिसे देखना है वो देखेंगेऔर मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी.
पूजा भट्ट ने कहा, अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम पारिवारिक मूल्यों की बात करते हैं. बहुत कमाल का मजाक है.
पूजा को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में देखा गया था. वह एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान के साथ फाइनल तक क्वालीफाई करने में सफल रहीं और फिर बाहर हो गईं.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें