रांची: बुधवार को रांची पूरी तरह राममय हो गयी. महावीर पताके से सजी राजधानी की सड़कों पर जब राम धुन के साथ शोभायात्रा निकली तो सभी लोग उसकी भव्यता देख मंत्र मुग्ध हो गये. हर कोई राम की धुन में थिरकने को मजबूर हो गये. इस दौरान बच्चे बूढ़े सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें