राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब होने के बीच एयर प्यूरीफायर की बिक्री अचानक बढ़ गई है.
विनिर्माताओं ने कहा कि उन्हें नयी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ ही मुंबई और देश के कुछ पूर्वी हिस्सों से पूछताछ मिल रही है. गौरतलब है कि इन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी नीचे चला गया है.
फिलिप्स, केंट आरओ, श्याओमी, डाइकिन और हैवेल्स जैसी कंपनियों को आने वाले दिनों में मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में एयर प्यूरीफायर एक अपेक्षाकृत नया, छोटा और विशिष्ट खंड है, जिसकी मांग दिवाली के बाद बढ़ जाती है.
केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में मांग में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उम्मीद है कि लोग प्रदूषित हवा से निपटने के लिए इन उपकरणों को खरीदेंगे.
श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि इस सप्ताह एयर प्यूरीफायर की बिक्री में दस गुना वृद्धि हुई है.
डाइकिन इंडिया के सीएमडी के जे जावा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी से आगे निकल गई है, जिससे यह मनुष्यों के लिए असुरक्षित हो गई है.
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें