Sam Bahadur OTT: हो गया फाइनल, इस दिन से घर बैठे देख पाएंगे विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, जानें कहां होगी रिलीज

Sam Bahadur OTT Release Date: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. फिल्म थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. डेट का खुलासा हो गया है. चलिए आपको बताते है कहां और कब देख सकेंगे ये फिल्म.

By Divya Keshri | January 23, 2024 2:25 PM
an image

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई.

‘सैम बहादुर’ फिल्म थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 26 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम होगी. अब इसे आप अपने घर बैठे देख सकेंगे.

जी5 ने सैम बहादुरा का पोस्टर शेयर कर लिखा, एक दूरदर्शी नेता, किंवदंती और एक सच्चा नायक – सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है! सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को जी5 पर.

‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की यात्रा का वर्णन करती है और उनकी अदम्य भावना को श्रद्धांजलि देती है. इसमें विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और मोहम्मद जीशान अय्यूब है. सान्या ने विक्की की पत्नी का किरदार निभाया है.

डायरेक्टर मेघना गुलजार ने ‘सैम बहादुर’ के ओटीटी पर रिलीज को लेकर कहा, “इस जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म बनाना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है, और मैं इसे एक आशीर्वाद मानती हूं. सैम बहादुर की कहानी उन सभी के लिए एक महान प्रेरणा के रूप में काम करेगी जो इसे देखते हैं.

मेघना गुलजार ने ये भी कहा, मुझे जी5 के माध्यम से इस अनकही कहानी को बड़े दर्शकों के सामने लाने पर बेहद गर्व है, और मुझे उम्मीद है कि यह उनके साथ उतनी ही गहराई से जुड़ेगी जितनी गहराई से मेरे और सैम बहादुर की पूरी टीम के साथ जुड़ी है.

विक्की कौशल ने कहा, “सैम मानेकशॉ के चरित्र को चित्रित करना बहुत गर्व और सम्मान से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. ऐसे बहादुर और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के स्थान पर कदम रखना बहुत जिम्मेदारी के साथ आता है. साथ ही उन्होंने फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.

टेलीचक्कर के अनुसार, विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली थी. फातिमा सना शेख भी फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में दिखी थी और उन्होंने 1 करोड़ की फीस ली थी.

‘सैम बहादुर’ और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल फिल्म 1 दिसबंर को रिलीज हुई थी. हालांकि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार गई. फिल्म सुपरहिट हुई.

अब ‘सैम बहादुर’ और एनिमल एक ही दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. एनिमल 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. जबकि सैम बहादुर जी5 पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version