The Family Man 3 OTT: थाम लीजिए दिल, मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 3 ओटीटी पर होगी रिलीज

The Family Man 3 OTT: 'फैमिली मैन 3' इस साल सबसे बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज में से एक है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. राज और डीके के वेब सीरीज का तीसरा सीजन कब आएगा, ये फैंस जानना चाहते हैं.

By Divya Keshri | March 19, 2024 2:44 PM
an image

मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन सीजन 3‘ वहीं से शुरू करने का वादा करता है जहां ये खत्म हुआ था. इस सीजन श्रीकांत तिवारी नई चुनौतियों से लड़ेगा.

इस बार दर्शक श्रीकांत को उनके बच्चों के परिपक्व होने और उम्र बढ़ने की अनिवार्यता से जूझते हुए पालन-पोषण की जटिलताओं से निपटते हुए देखने की उम्मीद कर सकते हैं.

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कृष्णा डीके ने पहले खुलासा किया था कि तीसरे सीजन का काम आने वाले महीनों में शुरू होगा. 2025 में स्क्रीन पर हिट होने की उम्मीद है.

हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने न्यूज 18 द्वारा राइजिंग इंडिया समिट में भाग लिया, जिसमें एक्टर ने द फैमिली मैन 3 के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘शायद शूटिंग इस साल के अंत में कर सकते हैं हमलोग और अगर पैसे बचने के बाद सब सही हो गया, तो शायद कर ही लेंगे.’ हालांकि कहा जा रहा है कि तीसरा पार्ट अगले साल रिलीज होगी.

वहीं, एक और इंटरव्यू में मनोज ने ‘फैमिली मैन 3’ ने कहा था, “हम मार्च के पहले सप्ताह में शूटिंग शुरू करेंगे. हम फिलहाल तैयारी के चरण में हैं.

मनोज बाजपेयी ने कहा, इसलिए एक बार जब हम इसे शुरू और खत्म कर लेंगे, तो रिलीज के लिए तैयार होने से पहले इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में आठ महीने और लगेंगे. तो मुझे लगता है कि आप सभी अच्छी तरह से गणना कर सकते हैं.

द फैमिली मैन 3, जिसमें श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी और जेके तलपड़े के रूप में शारिब हाशमी हैं, 2024 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की उम्मीद है. तो इसे देखने के लिए फैंस का एक साल का और इंतजार करना होगा.

मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि इस बार फैमिली मैन पिछले सीजन से बड़ा होगा. बड़ा सुंदर और भयानक होगा.” अभिनेता ने आगे कहा, नई परिस्थितियां होंगी. इस समय श्रीकांत तिवारी अपने जीवन के उस दौर में हैं जहां उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और श्रीकांत भी थोड़े बूढ़े हो गए हैं, लेकिन चुनौतियां उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं.

फैमिली मैन सीजन 2 साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें प्रियामणि, मनोज की पत्नी के रोल में दिखी थी और सामंथा रुथ प्रभु भी महत्वपूर्ण भूमिका में थी.

शारिब हाशमी ने कहा, ‘द फैमिली मैन’ के सेट पर लौटने के लिए अपने सारे मौजूदा प्रोजेक्ट्स को अलग करने के लिए तैयार हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा किरदार तलपड़े के इर्द-गिर्द केंद्रित एक स्पिन-ऑफ सीरीज किसी दिन अमल में लाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version