सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसे समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिले थे.
द केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिकाओं में थी. हालांकि रिलीज के बाद मूवी काफी विवादों में भी घिर गई थी.
अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी5 ने ‘द केरल स्टोरी’ के ओटीटी राइट्स सफलतापूर्वक हासिल कर लिए हैं. फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी.
द केरल स्टोरी का ओटीटी डेब्यू जनवरी 2024 में होगा. हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि फिल्म को पहले कोई ओटीटी खरीदार नहीं मिल रहे थे.
जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के विषय पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी को विशेष रूप से केरल में राजनीतिक दलों से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित कर दिया गया था और विवाद के कारण इसे तमिलनाडु के सिनेमाघरों से हटा दिया गया था.
केरल स्टोरी केरल की एक हिंदू महिला की कहानी है, जो पढ़ाई के लिए हॉस्टल रहने जाती है और उसका ब्रेनवॉश कर दिया जाता है. उसे सीरिया भेज दिया जाता है, जहां उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.
द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 244.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म रिलीज के बाद अदा शर्मा ने कई बीटीएस वीडियो और सेट से तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया था.
जागरण इंग्लिश के साथ एक एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से बताया था कि क्या वो द केरल स्टोरी 2 का हिस्सा होगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा था, “अगली फिल्म जिसकी हम शूटिंग शुरू करेंगे, मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रही हूं.”
अदा शर्मा ने बताया, मैं बिल्कुल वही किरदार और भूमिका दोहराना नहीं चाहती जो मैंने किया है. इसलिए मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करूंगी. जब भी मैं कोई अलग किरदार आजमाती हूं तो दर्शक मुझे अच्छे लगते हैं और वे बहुत सहायक होते हैं.
अदा शर्मा ने कहा, इसलिए मैं इसका फायदा उठाऊंगी और उन्हें कुछ ऐसा देने की कोशिश करूंगा जो उन्होंने मुझे पहले कभी करते नहीं देखा है.”
PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्या आपको पता है
Photos: ‘हमने भी कुंभ स्नान किया, अब किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा…’ महाकुंभ स्नान के बाद मांझी का लालू-ममता पर तंज
Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें