The Kerala Story OTT: इस ओटीटी पर बिना कट के रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी’! नोट कर लें डेट

The Kerala Story OTT Release: अदा शर्मा की की फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी. एक लंबे इंतजार के बाद फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. अब इसे लेकर नया अपडेट आया है, जिसे फैंस को जरूर जानना चाहिए.

By Divya Keshri | February 15, 2024 7:34 AM
an image

पिछले साल 5 मई को फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ 5 रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म को जितनी तारीफ मिली, उतनी ही इसे आलोचनाएं झेलनी पड़ी.

जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के विषय पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी को विशेष रूप से केरल में राजनीतिक दलों से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.

एक लंबे इंतजार के बाद सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी ओटीटी पर रिलीज हो रही है. द केरल स्टोरी 16 फरवरी, 2024 से जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है.

123Telugu.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अफवाहें हैं कि द केरल स्टोरी को डिजिटल रिलीज के लिए फिर से सेंसर किया गया है. जी5 की एक रिपोर्ट की मानें तो चर्चा है कि ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म को फिर से एडिट किया गया होगा.

द केरल स्टोरी जब रिलीज हुई थी, तो कहा गया था कि रिलीज के वक्त सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया था और करीब 10 सीन काट दिए थे. अब जब ओटीटी पर ये रिलीज हो रही है तो क्या अनकट वर्जन दर्शक देख पाएंगे?

फिल्म का अनकट वर्जन ओटीटी पर स्ट्रीम होगा या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि पहले कई मूवीज के विस्तारित कट फिल्मों में एड ऑन करके ओटीटी पर रिलीज किया गया है.

कुछ दिन पहले ही जी5 ने अपने इंस्टाग्राम पर लिख, “आधिकारिक तौर पर इंतजार खत्म हो गया है! बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही ZEE5 पर आ रही है! #TheKeralaStory का प्रीमियर 16 फरवरी को.

जागरण इंग्लिश के साथ एक एक इंटरव्यू में अदा शर्मा से जब पूछ गया कि क्या वो द केरल स्टोरी 2 का हिस्सा होगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा था, मैं बिल्कुल वही किरदार और भूमिका दोहराना नहीं चाहती जो मैंने किया है. इसलिए मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करूंगी.

अदा शर्मा अगली बार फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में दिखेंगी, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इसका टीजर आ चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version