Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 FLOP हुई या HIT, जानें अब तक कितनी हुई कमाई

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'टाइगर 3' वाईआरएफ की जासूसी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है. चलिए आपको बताते है टोटल कलेक्शन.

By Divya Keshri | November 27, 2023 7:34 AM
an image

‘टाइगर 3‘ इन दिनों सिनेमाघरों में बना हुआ और बॉक्स ऑफिस पर लगभग अकेले ही धमाल मचा रहा है. फिल्म दिवाली के बाद से सिनेमाघरों में चल रही है.

‘टाइगर 3’ वाईआरएफ की जासूसी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में टाइगर और जोया की जोड़ी बड़े पर्दे पर फैंस देख क्रेजी हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 14वें दिन यानी 25 नवंबर को फिल्म ने करीब 6.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म का क्रेज अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.

Tiger 3 Box Office Collectionओपनिंग डे पर टाइगर 3 ने भारत में सभी भाषाओं में 44.50 रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं, दुनियाभर में अबतक मूवी ने 427 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ इमरान हाशमी हैं जो विलेन के रोल में है. उनके अलावा इसमें रेवती और विशाल जेठवा भी है. फिल्म 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी.

‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है. बता दें कि सलमान ने शाहरुख की पठान में कैमिया किया था. अब सुनने में आ रहा है वॉर में सलमान और शाहरुख कैमियो रोल में दिखेंगे.

Tiger 3 Box Office Collectionटाइगर 3 की सफलता पर कैटरीना ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा था, “टाइगर फ्रेंचाइजी ने मुझे 2012 से केवल प्यार दिया है! इसलिए, एक दशक से अधिक समय से इतनी गर्मजोशी मिलना एक अद्भुत एहसास है.

‘टाइगर 3’ के विशाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में सलमान खान ने एएनआई को बताया, “यह दिवाली का समय था और विश्व कप चल रहा था और हर किसी की दिलचस्पी इसमें थी, लेकिन इसके बावजूद हमें जो आंकड़े मिले हैं, वे अद्भुत हैं. हम इसके लिए बहुत आभारी और खुश हैं.”

फिल्मों के अलावा सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 17 को होस्ट करते हैं. हाल ही में शो से जिग्ना वोरा का सफर खत्म हो गया है. शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

सलमान खान फिल्मों के अलावा लेखन प्रतिभा भी समान रूप से समृद्ध है. इसका प्रमाण ‘चंद्रमुखी’ और ‘वीर’ जैसी फिल्में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version